रविववार को धर्मशाला (DharamShaala) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने स्टेडियम में जमा हुए हजारों फैंस को दोनों ने ही खासा निराश किया. शीर्षक्रम के ज्यादा बल्लेबाज सस्ते में निलट गए. कप्तान गायकवाड़ (30), रवींद्र जडेजा (43) सहित कुछ ने उपयोगी योगदान दिया, तो चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 167 रन तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन मैच से इतर सभी फैंस बेसब्री से धोनी (MS Dhoni) का इंतजार कर रहे थे. धोनी ने प्रशंसकों को और इतंजार कराया और पंजाब के खिलाफ वह नंबर नौ पर खेलने उतरे. धोनी मैदान पर उतरे,तो पूरा स्टेडियम धोनी..धोनी चिल्ला रहा था, लेकिन हर्षल पटेल की 19वे ओवर की खेली पांचवीं और अपनी पहली गेंद पर जब धोनी बोल्ड हुए, तो फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया. किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि धोनी सिर्फ एक ही गेंद खेल पाएंगे. बहरहाल, स्टेडियम में तो फैंस निराश हुए ही, तो वहीं सोशल मीडिया ने भी अपनी निराशा का इजहार किया. वहीं, धर्मशाला में जमा हुए फैंस इस बात से ज्यादा खफा थे कि उन्होंने इतना लंबा इंताजर क्यों कराया. माही इस मैच में नंबर नौ पर बैटिंग करने उतरे. और यह पहली बार हुआ, जब वह इस नंबर पर खेलने आए. फैंस आउट होने से ज्यााद इस बात से निराश हुए कि माही नें उन्हें लंबा इंतजार कराया.
यह भी पढ़ें:
"ऐसा न करें, यह टीम गेम है", इरफान को नहीं भाई धोनी की यह अदा, पूर्व ऑलराउंडर ने की अपील
गोल्डेन डक बनाया धोनी ने
आप हर्षल पटेल का रिएक्शन देखिए, जो अपने आप में सबकुछ बताने को काफी है
हर्षल पटेल ने बाद में कि मैंने इसलिए जश्न नहीं मनााय क्योंकि वह धोनी का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं.