“जब आप भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो..”, INDvsPAK से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान का सामना चीर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा. इससे पहले मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बात की और बताया आने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले (India vs Pakistan) के लिए टीम कैसी तैयारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Mohammad Nawaz

T20 World Cup: पाकिस्तान ने शुक्रवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल (NZ vs PAK) में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम ने एक आदर्श ड्रेस रिहर्सल प्रदर्शन किया. जहां सारा ध्यान बाबर और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) जैसे स्टार बल्लेबाजों पर था, वहीं मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने पाकिस्तान के लिए हरफनमौला प्रदर्शन कर जीत दिलाने का काम किया.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान का सामना चीर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा. इससे पहले मोहम्मद नवाज ने अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बात की और बताया आने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले (India vs Pakistan) के लिए टीम कैसी तैयारी कर रही है.

नवाज ने कहा कि भारत (Team India) के खिलाफ प्रदर्शन करने से अन्य विरोधियों का सामना करने पर दबाव कम महसूस होता है.

नवाज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "भारत के खिलाफ यह हमेशा एक दबाव भरा मैच होता है. जब आप भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, तो अन्य विरोधियों के खिलाफ यह आसान हो जाता है. लेकिन मेरी यात्रा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू हुई थी, तब से मैं कैमियो खेल रहा था.”

Asia Cup Champion बनी टीम इंडिया का ये Video देखकर खुश हो जाएगा दिल, इस तरह मनाया जीत का जश्न

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने Asia Cup Final में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनी दुनिया में नंबर 1

ऑलराउंडर ने आगे कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, मोहम्मद यूसुफ और शाहिद असलम के साथ काम कर रहा हूं. टीम मुझसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रदर्शन की उम्मीद करती है. आपको थ्री डाइमेंशनल खिलाड़ी बनना होगा, यही आज खेल की मांग है."

गौरतलब है कि नवाज ने पिछले महीने एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में भी भूमिका निभाई थी.

Advertisement

उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीता था.

जबकि ट्राई सीरीज के फाइनल में नवाज ने सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाए.

23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ अपने मैच (IND vs PAK) से पहले पाकिस्तान क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा.

Advertisement

Video: भारतीय टीम को मिल रही ढेरों बधाईयां, Anand Mahindra से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने किया सलाम 

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने ब्रिस्बेन पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस से मिला जबरदस्त प्यार- Video

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance