"सदियों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई.", अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होने के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज का रिएक्शन हुआ वायरल

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्‍या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) का कार्यक्रम आयोजित किया गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Danish Kaneria ने ऐसे मनाया जश्न

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्‍या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था. देश हो या फिर विदेश, हर जगह  रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की चर्चा हो रही थी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) भी अयोध्‍या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर काफी उत्साहित दिखे थे.. कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्पिनर अपनी वाइफ के साथ मिलकर अयोध्‍या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. दानिश कनेरिया ने इस अवसर पर  कहा है कि 500  साल के बाद अयोध्‍या में राम पधार रहे हैं. यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है. हम बहुत खुश हैं. 

कनेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भी इसका जश्न मनाया है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने अपने पोस्ट में लिखा, "सदियों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई."

बता दें कि मंदिर में भगवान राम विराज चुके हैं और लगभग 500 सालों का इंतजार खत्‍म हुआ है. ये बेहद खास पल है, जिसके साक्षी हजारों लोग बने थे. . रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए बेहद विशेष मुर्हूत को चुना गया था. ये सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त, जिसमें प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा किया.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन, सहित कई भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे थे. क्रिकेटर के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन' पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था.  निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल थे जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

Advertisement

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case: अब तक क्यों रखी है पूरन सिंह की Dead Body? कब होगा अंतिम संस्कार? | Haryana
Topics mentioned in this article