यह तो साफ ही है कि जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान के सामने कितने ज्यादा मुश्किल हालात हैं. एक दिन पहले तक स्थिति यह थी कि उसे बचे तीन मैच तो अनिवार्य रूप से जीतने ही हैं, बल्कि कई दुआओं में एक बड़ी दुआ भारत की जीत की भी शामिल थी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करोड़ों पाकिस्तानी फैंस भारत की जीत की दुआ कर रहे थे! लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया, तो बहुत हद तक पाकिस्तान टीम का भी टी20 विश्व कप से बोरिया-बिस्तर बंध गया. मतलब यह है कि अगर पाकिस्तान अपने बचे अब दोनों मैच भी जीत लेता है, तो भी उसका सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है. बहरहाल, पाकिस्तान इन हालात में पहुंचा, तो भारतीयों को मजे लेने का मौका मिल गया और सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकारों की बाढ़ आ गयी. और सोशल मीडिया पर #ByeBye हैश टैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें तमाम रचनात्मक कलाकार अपनी खोली से निकलकर बाहर निकलकर कलाकारी दिखा रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
T20 World Cup डेब्युटेंट का हुआ बुरा हाल, तो गौतम गंभीर ने उठाया चयन पर सवाल
पाकिस्तान को लेकर वसीम जाफर के फनी मीम्स हुए वायरल, फैंस हुए मस्त
बाबर आजम का पहली बार हुआ ऐसा हाल, तो हरभजन ने की सख्त टिप्पणी
इसमें भारतीय टीम और भारतीयों की मनोदशा को दिखाया गया है
आसिफ अली यहां रोज डेढ़ सौ छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते हैं
यह देखिए आप...
यह देखिए और हंसिए
रचनात्मक कलाकारों की बैटिंग देखिए
भारतीय तो जमकर मजे ले रहे हैं. उन्हें पिछले साल का हिसाब चुकता करने का मौका मिला है
यह भी पढ़ें: