पाक टीम ने कराया फोटो शूट, कैमरे के सामने चमकी ग्रीन आर्मी, देखें Video

आगामी वनडे श्रृंखला से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आज फोटो शूट कराया. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम सहित सभी युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी एक साथ नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाक टीम ने कराया फोटो शूट
  • कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में नजर आई ग्रीन आर्मी
  • आठ जून से शुरू हो रही है वनडे श्रृंखला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज आगामी आठ जून से हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला आठ जून, दूसरा 10 जून और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 12 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी श्रृंखला के शुरू होने से पहले आज पाक क्रिकेटरों ने फोटो शूट कराया. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम सहित शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत टीम के अन्य युवा एवं वरिष्ठ खिलाड़ी एक साथ नजर आए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'कैमरे के लिए मुस्कुराओ, बॉयज!' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर पाक फैंस भी  अपना प्यार लुटा रहे हैं. पाक टीम की इस वीडियो पर एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'माशाल्लाह.' इसके साथ ही फैंस ने हर्ट की इमोजी भी लगाई है. 

आज ही के दिन बर्मिंघम में आया था ब्रायन लारा नाम का तूफान, कैरेबियन बल्लेबाज ने 427 गेंद में खेल डाली थी 501* रन की पारी, Video

बता दें आगामी वनडे श्रृंखला के लिए आज कैरेबियन टीम भी पाकिस्‍तान पहुंच गई है. सीरीज की शुरुआत आगामी बुधवार से हो रही है. यह श्रृंखला पहले बीते साल दिसंबर माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उस दौरान कैरेबियन टीम में कोविड-19 के दस्तख के कारण इसे रद्द कर दिया गया था.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेली जाने वाली यह श्रृंखला पहले रावलपिंडी में आयोजित होने वाली थी, लेकिन राजधानी इस्‍लामाबाद के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे अब मुल्‍तान में आयोजित किए जानें का फैसला लिया गया है. मुल्‍तान में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: टूटी सड़क, रास्तों पर बस दलदल..बुरी तरह से फंसी Ambulance, करना पड़ा Rescue