एक साल में दूसरी बार पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप में बुरी तरह हुआ था फ्लॉप

Imad Wasim Announce re-retirement: पाकिस्तान के 35 साल के ऑल-राउंडर इमाद वसीम ने एक साल के अंदर दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Imad Wasim: इमाद वसीम ने एक साल में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है
नई दिल्ली:

Imad Wasim re-retires: पाकिस्तान के 35 साल के ऑल-राउंडर इमाद वसीम ने एक साल के अंदर दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. इमाद ने पिछले साल दिसंबर में भी संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध बताया था और रिटायरमेंट से वापसी की थी. इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले थे, जिसमें वो बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन मैचों में 19 रन बनाए थे और सिर्फ चार विकेट लिए थे. बता दें, पाकिस्तान सुपर-8 स्टेज से बाहर हो गया था. इसके बाद से इमाद पाकिस्तान टीम से बाहर थे और शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर संन्यास का ऐलान किया.

सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान

इमाद वसीम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा,"सभी फैन और समर्थन  के लिए, बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और हरी जर्सी पहनने वाला हर पल अविस्मरणीय रहा है."

Advertisement

इमाद वसीम ने आगे लिखा,"आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. हाई से लेकर लो तक, आपके प्रोत्साहन ने मुझे अपने प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है." इमाद ने आगे लिखा,"जबकि यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे आशा है कि मैं आप सभी का नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए धन्यवाद. पाकिस्तान."

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न

इमाद ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बाद इस साल मार्च 2024 में अपने संन्यास से वापसी की थी. पीएसएल 2024 में उन्होंने 21 की औसत से 9 मैचों में 126 रन बनाए थे, जबकि 12 मैचों में उन्होंने 12 विकेट भी हासिल किए थे. फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.  इसके अलावा उनके पाकिस्तानी टीम में शामिल करने की एक वजह, सीपीएल में उनका शानदार रिकॉर्ड रही. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज खेली थी और इमाद इस टीम का भी हिस्सा थे.

Advertisement

ऐसा रहा है करियर

इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 986 और 554 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने पांच तो टी20 में उन्होंने एक अर्द्धशतक लगाया है. जबकि इस दौरान उन्होंने 44 वनडे और 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किए हैं. बता दें, इमाद उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2006 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. इमाद ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 2020 में रावलपिंडी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Chess Championship: "शतरंज का अंत..." गुकेश के विश्व विजेता बनने पर पूर्व चैंपियन का चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: SMAT: सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, 11 चौके, 5 छक्के जड़ ताबड़तोड़ बनाए 98 रन, फाइनल में पहुंची मुंबई

Featured Video Of The Day
Allahabad Highcourt Justice Shekhar Yadav के खिलाफ महाभियोग सही या गलत? | NDTV Cafe
Topics mentioned in this article