भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इनदिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ग्रीन आर्मी को आगामी आठ जून से कैरेबियन टीम के साथ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है. वनडे श्रृंखला के सभी मुकाबले मुल्तान स्थित मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. मुल्तान के साथ-साथ पाकिस्तान के कई शहरों में इनदिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए आज पाक खिलाड़ियों को स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ टीम के अन्य सदस्य स्विमिंग पूल में गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते हुए नजर आ रह हैं.
बता दें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आठ जून को खेला जाएगा. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 10 और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा. इस श्रृंखला के सभी मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे. आगामी श्रृंखला के शुरू होने से पहले आज पाक क्रिकेटरों ने फोटो शूट कराया. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम सहित शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत टीम के अन्य युवा एवं वरिष्ठ खिलाड़ी एक साथ नजर आए.
धोनी का फैन हुआ अफ्रीकी ऑलराउंडर, माही की यह खूबी चाहता है अपने अंदर
आगामी वनडे श्रृंखला के लिए आज कैरेबियन टीम भी पाकिस्तान पहुंच गई है. सीरीज की शुरुआत आगामी बुधवार से हो रही है. यह श्रृंखला पहले बीते साल दिसंबर माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उस दौरान कैरेबियन टीम में कोविड-19 के दस्तख के कारण इसे रद्द कर दिया गया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe