पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आया भूचाल, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच चैयरमैन ने दिया इस्तीफा

Zaka Ashraf Resigned: जका अशरफ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. वनडे विश्व कप के बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और यहां टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मुंह की खानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Zaka Ashraf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन ने जका अशरफ इस्तीफा दे दिया है

Zaka Ashraf stepped down: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन ने जका अशरफ इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने शुक्रवार को लाहौर में प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की है. जका अशरफ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. गौरतलब है कि पिछले साल जका अशरफ की नियुक्ति के बाद से पाकिस्तान कोई भी बड़ा उपलब्धि हासिल करने में विफल रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. इसको लेकर पीसीबी ने एक बयान में कहा,"बैठक के अंत में, जका अशरफ ने घोषणा की कि उन्होंने एमसी के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा माननीय संरक्षक कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपने का फैसला किया है. अपनी समापन टिप्पणी में, जका अशरफ ने माननीय संरक्षक पीसीबी को उनके द्वारा दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद दिया और पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए अपनी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं दीं."

पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में पहुंचने में असफल रहा और बाद में भारत में वनडे विश्व कप में लीग चरण से बाहर हो गया. विश्व कप की हार के बाद, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह शान मसूद (टेस्ट) और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई. पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का निदेशक नियुक्त किया गया. बाबर आजम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद फेरबदल होने तक मिकी आर्थर इस पद पर बने रहे. गुरुवार को मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तानी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और यहां टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मुंह की खानी पड़ी. पाकिस्तानी टीम नए कप्तान की अगुवाई में टेस्ट सीरीज 0-2 से हार गई. पाकिस्तानी टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. पाकिस्तानी टीम सीरीज हार चुकी है और शुक्रवार को हुए सीरीज के चौथे मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: 'Devendra Fadnavis ही महाराष्ट का अगला मुख्यमंत्री...', फडणवीस की मां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article