PAK vs SA Tri Series Pakistan Beats South Africa With Record Their Highest ODI Run: पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ट्राई सीरीज का एक महत्वपूर्ण मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला गया. यहां विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिले 353 रनों के लक्ष्य को रिजवान एंड कंपनी ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है, जो पाकिस्तान का वनडे फॉर्मेट में अबतक का सबसे सफल टारगेट चेज है.
1973 से वनडे खेल रही है पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम 11 फरवरी 1973 से वनडे फॉर्मेट में शिरकत कर रही है. ग्रीन टीम का पहला वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जो क्राइस्टचर्च में खेला गया था. यहां पाकिस्तानी टीम को 22 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से वह वनडे फॉर्मेट में कई मैच खेल चुकी है. मगर इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे पहली बार जीत मिली है.
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए थे 352-5 रन
आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम कराची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीन बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. हेनरिक क्लासेन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जहां 56 गेंदों में 87 रनों का योगदान दिया. वहीं मैथ्यू ब्रीत्जके तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 83 और कैप्टन टेम्बा बावुमा 96 गेंद में 82 रन बनाने में कामयाब रहे.
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से रहे सबसे सफल गेंदबाज
विपक्षी टीम की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवरों में 66 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. उनके अलावा नसीम शाह और खुशदिल शाह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
एक ओवर शेष रहते पाकिस्तान ने हासिल कर लिया लक्ष्य
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 353 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने एक ओवर शेष रहते 49 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मैच के दौरान कैप्टन मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा का बल्ला खूब चला. रिजवान ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में नाबाद 122, जबकि सलमान ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 134 रनों का योगदान दिया.
वियान मूल्डर ने चटकाए दो विकेट
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वियान मूल्डर रहे. जिन्होंने 10 ओवरों में 79 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उनके अलावा लुंगी एनगिडी और कॉर्बिन बॉश के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा पाकिस्तान के इतिहास में हो गए अमर, यह कारनामा करने वाले बनें पहले जोड़ीदार