PAK vs RSA: केशव महाराज की पत्नी Lerisha सुंदरता में बॉलीवुड हीरोइनों को भी दे रहीं कड़ी टक्कर, तस्वीर देख आप भी कह उठेंगे

Pakistan vs South Africa: केशम महाराज को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वह लगभग हर मैच में XI का हिस्सा होते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Keshav Maharaj: केशव महाराज की पत्नी Lerisha की जोड़ी के चर्चे हर जगह हैं
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023  में बड़ेृ-बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बरस रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर की बात करें, तो उसके एक और खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) और उनकी  पत्नी लेरिशा (Lerisha) की जोड़ी के भी बहुत ज्यादा चर्चे हैं. फैंस इस खूसबूरत जोड़े की तुलना क्रिकेट की दुनिया ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जोड़ों से भी कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि लेरिशा (Lerisha Keshav Maharaj) खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों को भी खासी चुनौती दे रही हैं. पहली ही नजर में इस जोड़े को देखते ही सभी के मुंह से यही निकलता है कि केशन महराज ने तो किसी हीरोइन से शादी की है.

दोनों ही भारतीय मूल के हैं

लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज और उनकी पत्नी लेरिशा भारतीय मूल के हैं. और उनके और पत्नी लेरिशा के कई रिश्तेदार भारत में हैं. केशव महाराज ने साल 2022 में केशव महराज के साथ शादी की थी. और इसकी सूचना सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया था कि उन्हें लेरिशा जैसा जीवनसाथी मिला. 

कथक डांसिंग में भी हैं निपूण

ऐसा नहीं है कि लेरिशा सिर्फ सुंदरता में ही अच्छों-अच्छों को चुनौती देती हैं, वह बहुत ही अच्छी कथक डांसर भी हैं. इसका श्रेय वह अपने जड़ों को देती हैं. वहीं, केशव महाराज के पूर्वज भी उत्तर प्रदेश से आते हैं.

Advertisement

कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

केशव और लेरिशा का रिश्ता कॉमन फ्रेंड्स के जरिए शुरू हुआ. कुछ मुलाकात हुईं तो यार-दोस्तों इस रिश्ते के बीच पुल बन गए. और इस पुल पर दोनों का ऐसा मजबूत रिश्ता बना कि दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. हालांकि, रिश्ते में पड़ने के बावजूद दोनों ने कई साल अपने-अपने परिवार वालों से ही नहीं, बल्कि दोस्तों से भी रिश्ते की प्रगाढ़ता को छिपाए रखा. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Waqf Law: सरकार ने SC से मांगे 7 दिन, तब तक Waqf Board में नहीं होगी कोई नियुक्ति