PAK vs ENG 5th T20I: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला (Pakistan vs England) देखने को मिला. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने लाहौर में खेले गए सात टी20 की सीरीज के पांचवे मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराया और सीरीज में 3-2 से बढ़त ले ली. एक कम स्कोर वाला मैच होने के बावजूद गेम में कई उतार चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा.
मोइन अली के नाबाद 51 रन की पारी के बावजूद टीम आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सकी. वहीं दुसरी ओर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सीरीज का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा और टी20 फॉर्मेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. इसी के साथ भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जिन्होंने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में नाबाद 50 रन की पारी खेली, उनके साथ रिजवान की रनों की रेस भी बरकरार रही.
146 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स (1 रन) का विकेट गंवा दिया. डेविड मलान (36 रन) और फिर मोइन अली ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड ने निर्धारित ओवर में 139/7 के स्कोर का साथ मैच खत्म किया. पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने विकेट निकाला, जिसमें हारिस रऊफ 41/2 सर्वष्ठ रहे. डेब्यू करने वाले आमेर जमान (Aamer Jamal) ने भी 13 रन देकर एक विकेट लिया.
20वें ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. आमेर जमाल ने दिए - 0 0 Wd 6 0 1 0 (कुल 8 रन)
दोनों टीमें शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगी, जिसमें पाकिस्तान के बाद सीरीज जीतने का मौका होगा.