नसीम शाह का आया तूफान, लगातार 2 छक्के जड़कर तोड़ा अफगानिस्तान का दिल फिर मैदान पर ऐसे मचाया धमाल- Video

Pakistan vs Afghanistan, Super Four Asai Cup: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें जब तक आखिरी गेंद न फेंक ली जाए परिणाम के बारे में पहले से अनुमान लगाना इस खेल के बेवकूफी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नसीम शाह का आया तूफान

Pakistan vs Afghanistan, Super Four Asai Cup: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें जब तक आखिरी गेंद न फेंक ली जाए परिणाम के बारे में पहले से अनुमान लगाना इस खेल के बेवकूफी होती है. इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान देखने को मिला, जिसने फैन्स को अपने सीट से उछलने पर मजबूर कर दिया. दरअसल पाकिस्तान ने 1 विकेट से अफगानिस्तान को अहम मुकाबले में हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. लेकिन शारजाह में खेले गए इस मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक रोमांच में रहा. हर गेंद के साथ परिणाम की स्थिती बदलती नजर आई, जिसने फैन्स को भी रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. 

बीच मैदान में आपस में भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी , करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए VIDEO

बता दें कि अफगानिस्तान ने मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही मैच में जीत हासिल कर लिया.  वो तो भला हो नसीम शाह (Naseem Shah) का जिसने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का जमाया और टीम को शानदार जीत दिलाई. दरअसल पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी और आखिरी विकेट क्रीज पर मौजूद थे. 

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

Advertisement

आखिरी ओवर में आया पूरा मजा, अर्शदीप की 5 गेंदों ने जान डाल दिया था, बैटर 2 बार रन आउट होने से बचा और ऐसे हारा भारत- Video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

यहां से मैच अफगानिस्तान की झोली में जाता दिखाई पड़ रहा था. लेकिन किस्मत पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी नसीम शाह के साथ थी. यही कारण था कि नसीम को फेंकी गई दो गेंद यॉर्कर न रहकर फुलटॉस थी, जिसपर बैटर नसीम ने छक्का लगाकर मैच पाकिस्तान को जीता दिला.

Advertisement

नसीम शाह का करिश्मा
हुआ ये कि अफगानिस्तान के लिए आखिरी ओवर  फरीद अहमद मलिक (Fareed Ahmad Malik) करने आए, जिन्होंने मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने जो दो गेंद फेंकी वह फुलटॉस पड़ी जिसपर नसीम ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिला दी. 

छक्का जमाकर जीत दिलाने के बाद नसीम की खुशी का ठिकाना न रहा, जैसे ही उन्होंने पाकिस्तान को जीत दिलाई वैसे, ही बैटर ने अपना बल्ला और हेलमेट उतार कर फेंक दिया और इसका भरपूर अंदाज में जश्न मनाया. पूरी पाकिस्तानी टीम दौड़कर मैदान पर भागी और नसीम को गले से लगा लिया. पाकिस्तानी फैन्स के लिए यह पल कभी न भूलने वाला पल बनकर रह गया. 

वहीं, फरीद अहमद मलिक को यकीन नहीं हुआ कि किस्मत उनके साथ ऐसा भी मजाक कर सकती है. उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) हार के बाद इमोशनल हो गए और अपना सिर पकड़ कर बैठ गए. एशिया कप 2022 में एक बेहतरीन मैच का अंत रोमांच और इमोशनल के साथ हुआ.

पाकिस्तान के शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शादाब ने 1  विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 36 रन की अहम पारी खेली थी. पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई. पाकिस्तान और श्रीलंका अब रविवार को एशिया का किंग बनने के लिए मैदान पर उतरेगी.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article