NZ vs IND 1st ODI Highlights: रॉस टेलर का नाबाद शतक, न्‍यूजीलैंड को भारत को चार व‍िकेट से हराया

New Zealand vs India, 1st ODI: आख‍िरकार न्‍यूजीलैंड टीम को भारत के ख‍िलाफ जीत नसीब हो ही गई. रॉस टेलर के नाबाद शतक (109)और कप्‍तान टॉम लाथम के 69 रनों की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारतीय टीम को 4 व‍िकेट से हरा द‍िया है. इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हास‍िल कर ली.

NZ vs IND 1st ODI Highlights: रॉस टेलर का नाबाद शतक, न्‍यूजीलैंड को भारत को चार व‍िकेट से हराया

NZ vs IND 1st ODI Live: रॉस टेलर ने नाबाद 109 रन बनाकर न्‍यूजीलैंड को जीत द‍िलाई

New Zealand vs India, 1st ODI: आख‍िरकार न्‍यूजीलैंड टीम को भारत के ख‍िलाफ जीत नसीब हो ही गई. रॉस टेलर के नाबाद शतक (109) और कप्‍तान टॉम लाथम के 69 रनों की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारतीय टीम को 4 व‍िकेट से हरा द‍िया है. इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हास‍िल कर ली. टी20 सीरीज के पांचों मैच में श‍िकस्‍त झेलने के बाद कीवी टीम को म‍िली आज की जीत न‍िश्‍च‍ित रूप से हौसला बढ़ाने वाली साब‍ित होगी. दूसरी ओर, न्‍यूजीलैंड के मौजूदा दौरे में व‍िराट कोहली की भारतीय टीम की यह पहली हार है. न्‍यूजीलैंड की आज की जीत इस मायने में भी अहम रही क‍ि उसने भारत की ओर से बनाए गए 347 रन के बड़े स्‍कोर को कामयाबी के साथ चेज क‍िया. भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के शतक (103), केएल राहुल के 88 और कप्‍तान व‍िराट कोहली के 51 रनों की मदद से 50 ओवर में चार व‍िकेट पर 347 रन बड़ा स्‍कोर बनाया था लेक‍िन टेलर और लाथम की जोरदार पार‍ियों की बदौलत मेजबानों ने 48.1 ओवर में छह व‍िकेट खोकर टारगेट हास‍िल कर ल‍िया. रॉस टेलर ने अपनी नाबाद 109 रन की पारी के दौरान 84 गेंदें खेलीं और 10 चौके व तीन छक्‍के जड़े, वहीं लाथम ने 48 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 69 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के अलावा हेनरी न‍िकोल्‍स ने भी 82 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली. रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीत भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इस मुकाबले में भारत की नयी सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने अपने वनडे करियर का आगाज किया है.  चलिए दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लीजिए:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, हेनी निकोलस, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड




Feb 05, 2020 15:48 (IST)
49वां ओवर..टेलर ने बनाया व‍िजयी रन, न्‍यूजीलैंड चार व‍िकेट से जीता
49वां ओवर...शमी की पहली गेंद पर टेलर ने स‍िंगल लेकर पहले वनडे में टीम को जीत द‍िला दी. कीवी टीम ने ज‍िस तरह 348 का टारगेट हास‍िल क‍िया, उससे टीम के हौसले आने वाले दो मैचों में भी बुलंद होंगे. सीरीज में 1-0 से न्‍यूजीलैंड ने बढ़त ली.

Feb 05, 2020 15:38 (IST)
न्‍यूजीलैंड को तीन ओवर में चाहिए 14 रन, चार व‍िकेट शेष
म‍िचेल सैंटनर नए बल्‍लेबाज. आख‍िरी चार ओवर में न्‍यूजीलैड को 17 रन की जरूरत. न्‍यूजीलैंड की उम्‍मीदें टेलर पर ट‍िकी हुई हैं. 47वां ओवर..बुमराह ने तीन रन द‍िए.न्‍यूजीलैंड को तीन ओवर में 14 रन की जरूरत. टेलर 107 और सैंटनर 1 रन पर हैं नाबाद
Feb 05, 2020 15:33 (IST)
न्‍यूजीलैंड को छठा झटका, ग्रैंडहोम रन आउट
शमी के ओवर में ग‍िरा न्‍यूजीलैंड का दूसरा व‍िकेट, ग्रैंडहोम (1) रन आउट हुए. न्‍यूजीलैंड का छठा बल्‍लेबाज आउट. क्‍या अब मैच भारत के पक्ष में पलटेगा?
Feb 05, 2020 15:30 (IST)
न्‍यूजीलैंड को पांचवां झटका, नीशाम आउट
 न्‍यूजीलैंड को पांचवां झटका, शमी ने नीशाम (9) को आउट क‍िया. कैच केदार जाधव ने पकड़ा. भारत ने अहम समय पर हास‍िल क‍िया व‍िकेट.
Feb 05, 2020 15:28 (IST)
45 ओवर में स्‍कोर 327/4
न्‍यूजीलैंड टीम जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. नजर केवल इस बात पर है क‍ि लक्ष्‍य की ओर मजबूती से बढ़ रही कीवी टीम फ‍िर जीत की राह से हार की तरह न बढ़ने लगे. पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऐसा कई बार देखने को आया. 45 वां ओवर बुमराह ने फेंका ज‍िसमें चार रन बने. स्‍कोर 327/4.
Feb 05, 2020 15:23 (IST)
रॉस टेलर ने शतक पूरा क‍िया
रॉस टेलर ने शतक पूरा क‍िया. 44 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर चार व‍िकेट पर 323 रन. टेलर 101 और नीशाम 7 रन पर नाबाद.
Feb 05, 2020 15:13 (IST)
लैथम से छुटकारा !
41.4 पर सवाल ये है कि हुए नुकसान से बच पाएगा भारत..बहुत ही मुश्किल लग रहा है..
Feb 05, 2020 15:07 (IST)
बुमराह भी पिट गए !
41.0 बुमराह ने 15 रन खर्च किए इस ओवर में..पलड़ा  पूरी तरह न्यूजीलैंड की तरफ झुकता हुआ..
Feb 05, 2020 15:01 (IST)
शारदुल ठाकुर के ओवर में पड़े 22 रन
40.0 वास्तव में इस ओवर के बाद विराट कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे...पूरे 22 रन लुटा दिए ठाकुर ने....तस्वीर बदलती हुई...
Feb 05, 2020 14:57 (IST)
छक्का !
39.2 शार्दुल को टॉम लैथम ने पहुंचा दिया है मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड में 
Feb 05, 2020 14:55 (IST)
कीवियों का औसत घटता हुआ
पिछले 5 ओवरों में 12.60 के औसत से रन आए हैं..और अब यहां से 66 गेंदों में 78 की दरकार 
Feb 05, 2020 14:50 (IST)
कौन लेगा विकेट?
38.0 कुलदीप ने भी 11रन खर्च कर दीजिए...भारत को विकेट चाहिए, बुमराह आए हैं, विकेट मिलेगा ?
Feb 05, 2020 14:44 (IST)
जडेजा भी आए निशाने पर !
37.0 एक छ्क्का व 2 चौके..और पिट गए जडेजा भी..कुल रन दे डाले 15...ऐसे कैसे काम चलेगा भारत का...जागो बॉलर्स जागो !
Feb 05, 2020 14:43 (IST)
छक्का !
36.4 जडेजा का जायका खराब कर दिया...छक्का जड़ दिया मिडविकेट के ऊपर से...
Feb 05, 2020 14:41 (IST)
दबाव बनाते हुए लैथम और टेलर !
36.0 वें ओवर में शमी ने 13 रन दिए...दो चौके भी खा गए...और खुलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज..
Feb 05, 2020 14:34 (IST)
2 चौके खा गए ठाकुर !
कुल 12 रन दिए 35वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने
Feb 05, 2020 14:29 (IST)
टेलर का पचासा !
33.5 एक रन लेकर टेलर ने पूरा किया अर्द्धशतक....दोनों बल्लेबाजों के तेवर अब आक्रामक हो रहे हैं..
Feb 05, 2020 14:27 (IST)
छक्का !
33.3 इस बार गेंद उड़ायी है टॉम लैथम ने...कुलदीप की फ्लाइट..और गेंद फिर दर्शकदीर्घा में....
Feb 05, 2020 14:25 (IST)
छक्का !
32.6 इस आखिरी गेंद से पहले तक सबकुछ सही था ठाकुर के साथ. आखिरी गेंद को टेलर ने पहुंचा दिया सीमा रेखा के बाहर...
Feb 05, 2020 14:14 (IST)
बुमराह प्रभावी सिद्ध हुोते हुए !
31.0 वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए बुमराह ने ..अभी तक 6 ओवर में दिए हैं सिर्फ 22 रन...
Feb 05, 2020 14:03 (IST)
विराट जोटीं रोड्स !
28.3 विराट के सामने से रन चुराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है...सालों पहले जोंटी रोड्स के थ्रो की याद दिला दी कोहली ने...बेहतरीन रन आउट !! यह विकेट पूरी तरह विराट का...निकोलस 78 रन बनाकर लौटे
Feb 05, 2020 13:59 (IST)
छक्का !
28.2 समय बहुत था रॉस टेलर के पास...और टांग दिया लंबा छक्का..!
Feb 05, 2020 13:58 (IST)
बुमराह को फिर से बुलावा
किफायती बुमराह को फिर से याद किया है कप्तान विराट कोहली ने...क्या कामयाबी मिलेगी?
Feb 05, 2020 13:55 (IST)
शमी की वापसी
28.0 वां ओवर फिर से मोहम्मद शमी लेकर आए हैं....और पिछले ओवर में 2 चौके खाने के बाद यह ओवर ठीक निकाला
Feb 05, 2020 13:53 (IST)
बखूबी काम कर रहे जडेजा !
27.0वें ओवर में जडेजा ने रन खर्च किए सिर्फ 5..अपने कोटे में अच्छा काम किया है अभी तक जडेजा ने 
Feb 05, 2020 13:41 (IST)
कुलदीप का बहुत ही महंगा ओवर !
24.0 वें ओवर में 3 चौके खा गए कुलदीप यादव. रन दिए 15. कीवी बल्लेबाज गीयर बदल रहे हैं..
Feb 05, 2020 13:38 (IST)
जडेजा ने बढ़िया ओवर निकाला !
23.0 ओवर में जडेजा ने तीन रन दिए ..और इस ओवर में कुलदीप ने टेलर का कैच भी छोड़ दिया..दुर्भाग्यशाली !!
Feb 05, 2020 13:25 (IST)
कुलदीप ने दिला दिया दूसरा विकेट
19.1 कुलदीप के खिलाफ ब्लंडेल का कदमों का इस्तेमाल...ब्लंडेल चूक गए.........लेकिन केएल राहुल गिल्लियां उड़ाने में नहीं चूके..
Feb 05, 2020 13:21 (IST)
जडेजा कसावट लाते हुए !
19वें ओवर में जडेजा ने खर्च किए पांच रन...
Feb 05, 2020 13:16 (IST)
कुलदीप आक्रमण पर
18वां ओवर लेकर आए हैं कुलदीप यादव..और दबाव भी बन पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी..
Feb 05, 2020 13:10 (IST)
गप्टिल पस्त, शार्दुल मस्त !
15.4 सहीं एंगल नहीं दे पाए गप्टिल...बैट का फेस खोला...लेकिन एंगल गलत..और कुछ-कुछ आधे-अधूरे मन से खेला गया शॉट..और गेंद सीदे थर्ड मैन पर केदार जाधव के हाथ में..32 रन बनाए गप्टिल ने 
Feb 05, 2020 13:02 (IST)
बहुत महंगा ओवर जडेजा का
15.0 वें ओवर में जडेजा ने 12 रन लुटाए और खा गए 2 चौके 
Feb 05, 2020 12:50 (IST)
शार्दूल दबाव बनाते हुए !
12.0 वें ओवर में सिर्फ चार दिए ठाकुर ने ..!! 
Feb 05, 2020 12:45 (IST)
बालिंग में बदलाव
पहला पावर-प्ले खत्म हुआ..और अब 11वां ओवर लेकर आए हैं लेफ्ट-आर्म अजेय जडेजा..
Feb 05, 2020 12:44 (IST)
10 ओवर का कोटा पूरा
न्यूजीलैंड ओपनरों का पूरा जोर विकेट न गंवाने पर रहा..यही वजह रही कि कीवियों का स्कोर है बिना नुकसान के 54 रन
Feb 05, 2020 12:34 (IST)
बुमराह के क्या कहने !
8.0 वें ओवप में छकाया..परेशान किया.. और रन दिया सिर्फ 1...4 ओवर में दिए हैं सिर्फ 12 रन 
Feb 05, 2020 12:30 (IST)
थोड़ा महंगा ओवर रहा शमी का
7.0वें ओवर में दो चौके खा गए शमी...और रन खर्च किए दाएं हत्था सीमर ने कुल 10...
Feb 05, 2020 12:21 (IST)
बुमराह भारी हैं !
5.00 वें ओवर में बुमराह ने दिए सिर्फ 4 रन..बदलाव हो गया है..शार्दूल लेकर आए हैं अगला ओवर...
Feb 05, 2020 12:16 (IST)
महंगा रहा चौथा ओवर
मोहम्मद शमी के इस ओवर में आए 11 रन...हेनरी निकोलस भाग्यशाली भी रहे..
Feb 05, 2020 12:11 (IST)
Feb 05, 2020 12:10 (IST)
कीवियों का सतर्क रवैया
3.00 ओवर में बुमराह ने दिया सिर्फ 1 ही रन...संभल कर खेल रहे हैं कीवी
Feb 05, 2020 12:05 (IST)
शमी का कोटा आसान नहीं होगा!
2.00 दूसरे ओवर में शमी की लाइन और टप्पा अच्छा रहा..सिर्फ 4 रन दिए शमी ने
Feb 05, 2020 11:59 (IST)
बुमराह की सधी शुरुआत!
1.00 अच्छा ओवर रहा बुमराह का इस पिच पर..और उन्होंने मैसेज देने की कोशिश की है...6 रन दिए 
Feb 05, 2020 11:55 (IST)
न्यूजीलैंड ने शुरू किया 348 रनों का पीछा
न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर हेनरी निकोलस और मार्टिन गप्टिल क्रीज पर हैं..और जसप्रीत बुमराह पहला ओवर फेंक रहे हैं..
Feb 05, 2020 11:14 (IST)
राहुल का सूपर से ऊपर छक्का !
48.6 ये था राहुल का रिवर्स स्कूप....नीशम की गेंद प र....छक्का ...छठा छक्का राहुल का..क्या बात !
Feb 05, 2020 11:09 (IST)
साउदी का दिवाला निकल गया !
48वें को मिलाकर पिछले 4 ओवर में साउदी ने दिए हैं  56 रन..तेरा क्या होगा साउदी !!
Feb 05, 2020 11:07 (IST)
बहुत ही महंगा ओवर !
48.0 भारत ने इस ओवर में साउदी को नॉर्थ में भेज दिया....20 रन  राहुल व जाधव ने इस ओवर में..
Feb 05, 2020 11:06 (IST)
छोटे मियां सुभानल्लाह !
48वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका...तो तीसरी पर घुटना टेककर दिया लांगऑन के उपर से साउदी को छक्का केदार ने...92 मी. का छक्का है ये
Feb 05, 2020 11:02 (IST)
यहां बो बेनेट बच गए !
47.0 हामिश बेनेट ने इस स्लॉग ओवर में दिए सिर्फ 8 रन...राहुल के साथ केदार जाधव हैं..
Feb 05, 2020 10:59 (IST)
स्पेशल चौका !
46.2 बेनेट को लेग साइड के ऊपर से स्कूप किया है केएल राहुल ने...
Feb 05, 2020 10:57 (IST)
श्रेयस अय्यर आउट!
45.3 साउदी की गेंद पर मिसटाइम शॉट...और स्वीपर कवर के हाथ में..107 गेंदों पर बनाए 103 रन 
Feb 05, 2020 10:46 (IST)
छक्का !
43.6 शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद केएल राहुल की...केएल राहुल का छक्का....पांचवां 
Feb 05, 2020 10:45 (IST)
अय्यर का पहला शतक
42.5 एक रन लेकर श्रेयस अय्यर ने दिखा दिया फिर से दम...करियर का पहला शतक 
Feb 05, 2020 10:38 (IST)
42वें ओवर में आए 10 रन
अय्यर शतक के, तो केएल राहुल हैं पचासे के नजदीक...भारतीय मिड्ल ऑर्डर दम दिखाता हुआ..
Feb 05, 2020 10:29 (IST)
15 रन बनाए 40वें ओवर में
साउदी को तीन चौके जड़े अय्यर ने..शतक के मूड में लग रहे हैं..और भारत का स्कोर है 3 विकेट पर 251 रन
Feb 05, 2020 10:23 (IST)
अय्यर हैं पूरे मूड में !
40वें ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों को भेज दिया है चौकों के लिए...
Feb 05, 2020 10:18 (IST)
राहुल रंग गए छक्कों के रंग में !!
37.4 पहले इ साइड आउट मिडऑफ के ऊपर से....और फिर पुल करके मिडविकेट के ऊपर से...मैच दो दूसरी बार लगातार दो छक्के राहुल के..
Feb 05, 2020 10:09 (IST)
बेनेट बेअसर
35.4 हामिश की स्लोर को अच्छा पढ़ा अय्यर ने ..और पहुंचा दिया मिडविकेट के ऊपर से 6 रन के लिए..
Feb 05, 2020 10:09 (IST)
बेनेट बेअसर
35.4 हामिश की स्लोर को अच्छा पढ़ा अय्यर ने ..और पहुंचा दिया मिडविकेट के ऊपर से 6 रन के लिए..
Feb 05, 2020 10:02 (IST)
खुलने लगे राहुल ! दो छक्के लगातार!
34.2 फ्लाइट...छक्का.....3 पर फिर से छक्का....राहुल के नहीं चलेगी सोढ़ी की फ्लाइट...
Feb 05, 2020 09:59 (IST)
बेनेट बाज नहीं आ रहे !
33.5 फिर से ऑफ स्टंप के बाहर छोटी, तो फिर से चौका जड़ दिया श्रेयस अय्यर ने...
Feb 05, 2020 09:51 (IST)
अय्यर का भी अर्द्धशतक
32.3 वेें ओवर में कुल 66 गेंद लीं अय्यर ने अर्द्धशतक पूरा करने के लिए...और फिर से यह बताने के लिए बेस्ट नंबर चार तो इस टीम में मैं ही हूं..
Feb 05, 2020 09:41 (IST)
कमाल है! कोहली गुगली नहीं पढ़ सके?
28.4 ईश सोढ़ी की फ्लाइटेड..फ्रंटफुट पर कोहली..गुगली !! डिफेंसिव शॉट को भेदते हुए बैट और पैड के बीच से निकलती हुई गिल्लियां बिखेर गई...51 रन 
Feb 05, 2020 09:37 (IST)
कोहली का अर्द्धशतक
27.2 तेजी से एक रन लेकर कोहली ने पूरा किया जिम्मेदार भरा अर्द्धशतक
Feb 05, 2020 09:37 (IST)
कोहली का अर्द्धशतक
27.2 तेजी से एक रन लेकर कोहली ने पूरा किया जिम्मेदार भरा अर्द्धशतक
Feb 05, 2020 09:32 (IST)
बेनेट की छोटी गेंद...चौका!
26.6 फिर से जगह दी..बल्ले पर नहीं आयी..पर टॉप ऐज चूमकर थर्डमैन के पार जाने का पूरा समय था गेंद के पास...श्रेयस अय्यर के खाते में 
Feb 05, 2020 09:19 (IST)
दूसरे स्पेल में हामिश
बेनेट आए हैं...पहले तीन ओवरों में 26 रन दिए थे..देखने में साधारण लगते हैं...कुछ कर पाएंगे?
Feb 05, 2020 09:16 (IST)
जो भी जगह देगा, सजा मिलेगी!
23.1 सैंटर ने जगह दी, तो कोहली ने कट कर दिया..भारतीय गेंदबाज समझ सकते हैं कि यहां पिच पर जगह देंगे, तो हाल ऐसा ही होगा..चौका खाएंगे..कारण यह भी है कि मैदान छितरा हुआ है...अच्छा गैप है 
Feb 05, 2020 09:14 (IST)
ये ड्राइव टॉप क्लास का है !
22.5 ग्रैंडहोम की गेंद खिंची हुई थी..लेकिन दूर से ही कलाइयों से ही काम कर दिया विराट कोहली ने..क्या कहने...और क्या बात !! |ऑन ड्राइव से चौका 
Feb 05, 2020 09:07 (IST)
बेहतरीन कट !
20.5 इतनी जगह मिलेगी, तो नंबर 11 भी नहीं छोड़ेगा..बहुत रूम दे दिया कोलिन डि ग्रैंडहोम ने..और अय्यर ने प्वाइंट के पार पहुंचा दिया..
Feb 05, 2020 08:57 (IST)
बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं नीशम
18.0 वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए नीशम ने..गेंद उठ रही है..स्विंग हो रही है..और स्थायित्व भी दिखा रहे हैं टप्पे के साथ नीशम
Feb 05, 2020 08:49 (IST)
ड्रिंक हो गया !
16 ओवर बाद 2 विकेट पर 83 रन हैं भारत के...कोहली 18 व अय्यर 7 पर हैं...
Feb 05, 2020 08:40 (IST)
स्कॉवायर ड्राइव भी बढ़िया हैं अय्यर के !
14.3 खिंची हुई गेंद थी कोलिन डि ग्रैंडहोम की..और बाएं मोड़ते हुए अय्यर ने कवर बाउंड्री से चौका बटोर लिया..
Feb 05, 2020 08:36 (IST)
फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया कोहली ने
13.5 वैसे अगर यह फ्री हिट वॉली गेंद न होती, तो भी कोहली इस फुलटॉस पर ऐसा ही करारा स्ट्रेट ड्राइव जड़ते....बेहतरीन चौका
Feb 05, 2020 08:32 (IST)
13वां ओवर अच्छा रहा न्यूजीलैंड के लिए
कोलिन डि ग्रैंड होम ने सिर्फ 1 रन दिया...अब श्रेयस अय्यर और विराट का जोर पारी जमाने पर दिख रहा है
Feb 05, 2020 08:20 (IST)
विराट का बेहतरीन पुल
10.1 साउदी की शॉर्टपिच..और विराट के पास पुल करने के लिए अच्छा-खासा समय है...बाउंड्री लंबी है..फिर भी आसानी से चौका..
Feb 05, 2020 08:15 (IST)
भारत को दूसरा झटका
8.4 साउदी की थोड़ी धीमी गति की गेंद..जगह बनाकर कट करने की कोशिश...लेकिन गेंद सीधी प्वाइंट के हाथों में गई...मयंक ने करियर के पहले वनडे में बनाए 32  रन
Feb 05, 2020 08:11 (IST)
पृथ्वी शॉ पवेलियन में !
7.6 बाहर जाती गेंद को थर्डमैन की ओर दिशा देने  की कोशिश कर रहे पृथ्वी...गेंद ने चूम लिया किनारा और कप्तान विकेटकीपर लैथम के हाथ में..20 रन...
Feb 05, 2020 08:06 (IST)
बालिंग में बदलाव
कोलिन डि ग्रैंडहोम....अपने होम को कितना फायदा दिला पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी..?
Feb 05, 2020 08:04 (IST)
खुले लगीं मयंक की बांहें !
6.3 इतनी छोटी गेंद कैसे चलेगी साउदी....स्कवॉयर कट लगाने की दावत दी..और मयंक ने कबूल ली...4 रन...
Feb 05, 2020 08:00 (IST)
पृथ्वी का बेहतरीन चौका
5.4 यहां शॉर्टपिच नहीं ही चलेगी..और हामिश बेनेट की तो बिल्कुल भी नहीं...न उनकी हाइट है...न गति है...और ऊपर से कर रहे हैं शॉर्ट पिच..करारा पुल...4 रन के लिए
Feb 05, 2020 07:56 (IST)
ऊपर की गेंद नहीं छोड़ेंगे मयंक !
4.5 साउदी की फिर से लगभग ओवर पिच बॉल...और पैर को लैंड करते हुए कवर से चौका जड़ दिया मयंक ने...एक भी खराब गेंद भारी पड़ेगी यहां..
Feb 05, 2020 07:51 (IST)
पृथ्वी के लगातार चौके
4.0 आखिरी दो गेंदों पर आत्मविश्वास से भरे दो चौके..पांचवीं पर फ्लिक...तो आखिरी पर फ्रंटफुट पर कट....इस ओवर में 10 रन बटोर लिए
Feb 05, 2020 07:43 (IST)
पहला चौका
2.2 मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकला..लगभग ओवरपिच फेंकी साउदी ने..और फुल फॉलो-थ्रू घुमाते हुए लांग ऑफ पर मंयक का अच्छा चौका..स्ट्रेट ड्राइव..
Feb 05, 2020 07:41 (IST)
कॉन्फिडेंट दिख रहे दोनों ओपनर
2.0 पृथ्वी ने कुछ बैकफुट पर स्ट्रोक खेलने की कोशिश की..बाउंड्री लंबी दिख रही है....हामिश के इस ओवर में आए 6 रन 
Feb 05, 2020 07:33 (IST)
भारतीय बैटिंग शुरू
पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं...कीवियों के लिए पहला ओवर लेकर आए हैं टिम साउदी..पिच ठीक ठाक लग रही है
Feb 05, 2020 07:20 (IST)
टॉम लैथम कर रहे हैं न्यूजीलैंड की कप्तानी, इलेवन देख लें..
Feb 05, 2020 07:19 (IST)
यह है भारत की इलेवन..देख लें !
Feb 05, 2020 07:14 (IST)
नई सलामी जोड़ी
जी हां, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ वनडे करियर का आगाज करने जा रहे हैं...दोनों ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेलेंगे
Feb 05, 2020 07:09 (IST)
भारत पहले बैटिंग करेगा
नमस्कार दोस्तों...पहले वनडे में आपका स्वागत है...न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर हैमिल्टन में भारत को पहले बल्ला थमाया है....