न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नहीं, बल्कि बल्कि पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में सूर्यकुमार याद (Suryakumar Yadav ) ने अपनी शैली में बदलाव किया है. अगर आप उनके शुरुआती मैच देखेंगे, तो पाएंगे कि अगर सूर्यकुमार यादव शुरुआत एक बार को तेज करते थे, तो इसके बाद वह दूसरे और फिर तीसरे गीयर में आते थे, लेकिन अब हालिया समय में उनका दूसरा गीयर गायब सा हो गया है. और अब यादव एकदम पहले से तीसरे गीयर में आ जाते हैं. मतलब यह कि शुरुआत में यादव तुलनात्मक रूप से कुछ खामोशी बरतते हैं और फिर स्लॉग ओवरों या कहें कि 15वें ओवर के बाद वह गेंदबाजों पर किसी भूखे भेड़िए की तरह टूट पड़ते हैं. यही वजह है कि सूर्य को अब स्लॉग ओवरों का नया इंडियन बॉस कहा जा रहा है क्योंकि अब वह इस मामले में सबसे ऊपर आ गए हैं.
SPECIAL STORIES:
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज
कुछ ऐसे दिग्गज और फैंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी पर जमकर लुटाई तारीफ
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के उड़ाए होश, जड़ दिया तूफानी शतक, लगाए 7 आसमानी छक्के
इस साल खेले गए एशिया कप के बाद से सूर्या की शैली में यह आक्रामक अंदाज ज्यादा देखने को मिला है. आप इसे ऐसे समझिए कि बात जब बात आखिरी पांच ओवरों में पचास रन बनाने की आती है, तो साल 2007 के टी20 विश्व कप से लेकर इस साल विंडीज दौरे तक केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज ऐसा कर सका था. युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.
लेकिन इस साल एशिया कप के बाद से तीन भारतीय बल्लेबाजों ने इस आंकड़े को हासिल किया. इसमें विराट कोहली ने आखिरी पांच ओवरों में पचास या इससे ज्यादा रन एक बार, हार्दिक पांड्या ने दो बार और सूर्यकुमार यादव ने इस काम को तीन बार अंजाम दिया है.
यह कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप अवधि के लिहाज से यादव की निरंतरता देखिए कि वह कैसे गेंदबाजों को आखिरी पांच ओवरों में तोड़ रहे हैं. साफ है कि वह स्लॉग ओवरों के नए इंडियन बास बन चुके हैं. और अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं, जब वह पूरे विश्व के स्लॉग ओवरों के बॉस बन जाएंगे
ये भी पढ़े-
भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ
ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें
स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi