Nz vs Ind 2nd T20I: दीपक हुडा ने मैनेजमेंट की खोली पोल, बना दिया रिकॉर्ड, जिसका टूटना खासा मुश्किल

nz vs ind 2nd T20I: दीपक हूडा (Deepak Hooda) दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट के लिए जादुई हाथ साबित हुए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
nz vs ind 2nd T20I: दीपक हूडा ने दिखाया कि उनका विश्व कप में और बेहतर इस्तेमाल हो सकता था
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (nz vs ind 2nd T20I) में अगर सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने कीवी गेंदबाजों की सुतली खोली, तो दीपक हूडा ने एक तरफ से टीम मैनेजमेंट की पॉलिसी की पोल खोल दी. दीपक हूडा को पिछले दिनों विश्व कप में सिर्फ एक ही मैच दिया गया था,  लेकिन उनसे बॉलिंग नहीं करायी थी. और इस एक मैच के बाद दीपक हूडा से टीम मैनेजमेंट ने हाथ जोड़ लिए, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (nz vs ind 2nd T20i) में दीपक हूडा मानो जादुई हाथ बनकर आए और रिकॉर्ड भी बना दिया. 

SPECIAL STORIES: 

 सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज

कुछ ऐसे दिग्गज और फैंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी पर जमकर लुटाई तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के उड़ाए होश, जड़ दिया तूफानी शतक, लगाए 7 आसमानी छक्के

भले ही इस मुकाबले में दीपक एक ही गेंद खेलकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में जलवा बिखरते हुए दिखाया कि भारतीय मैनेजमेंट विश्व कप में उनका और ज्यादा और बेहतर इस्तेमाल कर सकता था. हूडा की गेंदों ने कीवियों के होश उड़ा दिए और देखते ही देखते वह चार विकेट ले उड़े. हूडा को अपना कोटा भी पूरा नहीं करना पड़ा. उन्होंने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ दस रन देकर विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया.

 इस प्रदर्शन के साथ ही दीपक हूडा टी20 में न्यूजीलैंड की धरती पर इस फौरमेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी भारतीय बॉलर के लिए खासा मुश्किल होगा. वजह यह है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौर पर बहुत ही कम जाती है. बहरहाल, हूडा की गेंदों ने हल्ला बोला, फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की. 

ये भी पढ़े- 

भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ

ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें

स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान