हुसैन की अबूझ गेंद पर आउट होते ही हताश हो गए कॉनवे, नहीं देखी होगी कभी ऐसी निराशा, देखें Video

एबादत हुसैन की खतरनाक गेंद पर आउट होते ही निराश हो गए डेवोन कॉनवे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आउट होते ही हताश हो गए डेवोन कॉनवे
दूसरी पारी में एबादत हुसैन ने बनाया शिकार
न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी लौटे पवेलियन
माउंट माउंगानुई:

पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) की नेशनल टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत मैदान में भिड़ी हुई हैं. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते एक जनवरी से माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) स्थित बे ओवल (Bay Oval) मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 

दरअसल इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम पहली पारी में 328 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं विपक्षी टीम बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. टीम के लिए महमूदुल हसन जॉय ने 78, नजमुल हुसैन शांतो ने 64, कप्तान मोमिनुल हक ने 88 और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटोन दास ने 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

SA vs IND: शमी के सामने बेबस हुआ यह अफ्रीकी बल्लेबाज, नहीं चल रहा कोई बस

मेहमान टीम बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. यही नहीं मेहमान टीम ने दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाजों को जल्द समेटना शुरू कर दिया है. कीवी टीम के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले 30 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी दूसरी पारी में कुछ खास कारनामा करने में नाकामयाब रहे और 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एबादत हुसैन का शिकार बनें. 

हुसैन ने उन्हें शादमान इस्लाम के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए कीवी टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा. माउंट माउंगानुई टेस्ट का आज चौथा दिन है और तीसरे सेशन का खेल जारी है. कीवी टीम ने खबर लिखे जानें तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. 

VIDEO-संन्यास लेते ही मोहम्मद हफीज का हमला, बोले-जब मैंने फिक्सरों के खिलाफ आवाज उठाई तो बोर्ड ने मुझे..

न्यूजीलैंड की टीम के लिए मौजूदा समय में विल यंग (37) और रॉस टेलर नौ मैदान में टिके हुए हैं. कीवी टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 51 रनों से पीछे चल रही है.

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: BSF ने पाकिस्तान में बने Launch Pad को एक झटके में किया तबाह | Attack Video