चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में सहजता का होना बहुत जरूरी होता है, डराकर घोषणा से अच्छा संदेश नहीं जाता चिराग ने महागठबंधन में कांग्रेस की नाराजगी और घोषणा में देरी को गठबंधन की कमजोरी बताया उन्होंने एनडीए के पांच दलों के एकजुट प्रचार की तुलना महागठबंधन के एक चेहरे वाले प्रचार से की