पूरी तरह बंद हुए रहाणे और पुजारा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे, इस टीम के ऐलान से लग गई मुहर

गाहे-बेगाहे रहाणे और पुजारा टीम इंडिया में वापसी करने की इच्छा जताते रहे हैं,लेकिन यह बड़ा इशारा इन बुद्धिमानों को सब कुछ समाझने के लिए काफी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Eng vs Ind:अजिंक्य रहाणे ने सीरीज शुरू होने पर ही फिर से भारत के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की थी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे को क्षेत्रीय दलीप ट्रॉफी की पश्चिम क्षेत्र की टीम में जगह नहीं मिली है
  • दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का फॉर्मेट साल 2024 में फिर से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा टीम चयन में बदल गया है
  • अजिंक्ये रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई थी लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनकी अनदेखी हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

West Zone team is announced:  गाहे-बेगाहे टीम इंडिया के टेस्ट दिग्गज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्ये रहाणे (Ajinkya Rahane) अक्सर मीडिया में बोलते रहते हैं कि वे जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन अब टेस्ट टीम के दरवाजे इन दोनों के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं. इसी महीन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) में कई साल बाद पुराने फॉर्मेट में शुरू होने जा रहे क्षेत्रीय दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट के लिए घोषित पश्चिम क्षेत्र की 15 सदस्यीय टीम में दोनों ही दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है.

हाल ही में ऐसे बदलता रहा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

साल 2016-17 से 2019-20 तक  दलीप ट्रॉफी  का आयोजन अलग फॉर्मेट में हुआ. भारत ए, बी, सी, डी की भागीदारी वाला टूर्नामेंट के लिए टीम चयन राष्ट्रीय चयनकर्ता ही करते थे. साल 2022-23 में यह फिर से क्षेत्रीय आधार पर होने लगा और अगले साल  भी ऐसे ही हुआ, लेकिन साल 2024 में फिर से यह राष्ट्रीय सेलेक्टरों द्वारा टीम चुने जाने के फॉर्मेट में चला गया. बहरहाल, एक बार बार फिर से दलीप ट्रॉफी जोनल आधार पर होने जा रही है.

रहाणे ने जताई थी वापसी की इच्छा

कई मैचों में भारत की कप्तान कर चुके अजिंक्य रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में वापसी की इच्छा जाहिर की थी.  बहरहाल, दलीप ट्रॉफी के लिए अनदेखी इस बल्लेबाज के लिए जोर का झटका है. देश के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 (जून) में विंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन' में खेला था. 

Advertisement

'जगह बनाना मुश्किल था'

शुक्रवार को पश्छिम क्षेत्र के सेलेक्टरों की मीटिंग हुई. और इसमें टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में जगह नहीं बना सके शॉर्दूल ठाकुर को कप्तान चुना गया. पश्चिम क्षेत्र ने साल 2023-24 में दलीप ट्रॉफी जीती थी. इस बार पश्चिम क्षेत्र को सीथे अंतिम चार में जगह मिली है. मुकाबला 4-7 सितंबर तक खेला जाएगा. टीम चयन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'अब आगे बढ़ने का समय है. रहाणे और पुजारा दोनों के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल था. अब जबकि यहां सरफराज खान और श्रेयस अय्यर हैं, तो जगह के लिए मुकाबला बहुत ही मुश्किल था. वहीं, रणजी ट्रॉफी में रहाणे का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. वह करीब 35 का ही औसत निकाल सके थे. बहरहाल, अब घोषित पश्चिम क्षेत्र की 15 सदस्यीय टीम पर गौर फरमा लीजिए:-

Advertisement

शार्दूल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, धमेनसिंह जडेजा, सौरभ नवाले, हार्विक देसाई, आर्या देसाई, जयमीत पटेल, अर्जन नागवासवाला

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla EXCLUSIVE: Space Mission से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने NDTV को क्या बताया?