कैप्टन कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का का खास मैसेज, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखा...

विराट कोहली की पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कैप्टन कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का का खास मैसेज
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 

भारतीय अभिनेत्री ने कैप्टन कोहली के साथ अपनी जो तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यह जोड़ी समुंद्र के किनारे किसी बीच पर नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं. अनुष्का ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस तस्वीर के लिए और आप जिस तरह से अपना जीवन जीते हैं उसके लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. आप ईमानदारी और बहादुरी से बने हो. बहादुरी ऐसी जो चिंता को भुला देती है. मैं आपके अलावा और किसी को नहीं जानती जो बुरे वक्त से खुद को बाहर निकाल सकता है.' 

Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: दिग्गजों ने कोहली को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, 'आप पूर्ण रूप से बेहतर हो जाते हैं, क्योंकि आप अन्दर किसी भी चीज को लंबे समय तक नहीं रखते और निडर हैं. मुझे ज्ञात है हम सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से बात करने वालों में से नहीं है, लेकिन मै कभी-कभी चीखकर दुनियां को बताना चाहती हूं कि आप एक अद्भुत इंसान हैं.' 

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा, 'वे लोग बेहद भाग्यशाली हैं जो सचमुच आपको जानते हैं. सबकुछ उज्जवल और अत्यधिक खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद. ओह्ह और जन्मदिन मुबारक क्यूटनेस.' 

Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: 33 साल के हुए कैप्टन कोहली, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका अबतक का सफर

Advertisement

वहीं भारतीय कप्तान ने भी अपनी पत्नी के इस इमोशनल पोस्ट पर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने कहा है, 'आप मेरी ताकत हैं और मुझे रास्ता दिखाने वाली शक्ति हैं. मैं हमेशा भगवान का शुक्रगुजार हूं कि हम एक साथ हैं. आई लव यू'

अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

. ​

Featured Video Of The Day
Dehradun: फिल्मी अंदाज में गोलीबारी | Delhi में महिला का जला हुआ शव बरामद | उत्तराखंड में आज से UCC
Topics mentioned in this article