पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुबह आसमां में सतरंगी चकरी जैसी आकृति नजर आई, जिसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया सोशल मीडिया पर इस नजारे को नई मिसाइल टेस्टिंग या आर्मी की नई तकनीक से जोड़ा गया था, लेकिन वजह अलग थी पाकिस्तान मौसम विभाग ने बताया कि यह आकृति लेंटिक्यूलर क्लाउड फॉर्मेशन थी, जो कोह-ए-मुरदार क्षेत्र में देखी गई