यूक्रेन ने दक्षिणी क्षेत्र में एक एयरस्ट्राइक कर रूस के टॉप कमांडर के बेटे सहित कई सैनिकों को मार गिराया है. लेफ्टिनेंट वासिली मार्जोयेव 7वीं एयरबोर्न असॉल्ट डिवीजन के प्लाटून कमांडर थे और उनके पिता जनरल हैं. यूक्रेन ने रूसी पोजीशन पर गाइडेड एरियल बम से हमला कर प्लावन गांव में रूसी ठिकाने को तबाह किया.