'हेटमायर ने दो छक्के...', नीतीश राणा को सुपर ओवर में क्यों नहीं मिला मौका? जानें उन्हीं की जुबानी

Nitish Rana, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: दिल्ल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करने के बावजूद नीतीश राणा को 'सुपर ओवर' में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. जिसपर उन्होंने अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitish Rana

Nitish Rana, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: आईपीएल 2025 का पहला 'सुपर ओवर' मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला. जहां राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बीते कल (16 अप्रैल) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम भी 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन तक ही पहुंच पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच के ओवरों में राजस्थान की पारी थोड़ी डगमगाई थी, लेकिन नितीश राणा की 28 गेंदों पर खेली गई 51 रनों की शानदार पारी ने उन्हें जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया, हालांकि, स्कोर बराबर होने की वजह से मैच का परिणाम 'सुपर ओवर' के जरिए निकाला गया. जहां आरआर की तरफ से 'सुपर ओवर' में बल्लेबाजी करने के लिए रियान पराग के अलावा हेटमायर और यशस्वी जायसवाल आए. टीम ने इन्फॉर्म होने के बावजूद राणा को नजरअंदाज किया. 

नितीश राणा ने क्या दिया जवाब?

मैच के बाद नितीश राणा से पूछा गया कि उन्हें 'सुपर ओवर' के लिए क्यों नहीं भेजा गया? इस पर राणा ने कहा, 'ऐसे फैसले कोई एक व्यक्ति अकेले नहीं लेता है. कप्तान, सीनियर खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मिलकर रणनीति बनाते हैं. अगर हेटमायर ने दो छक्के जड़ दिए होते तो शायद आप यह सवाल नहीं पूछ रहे होते. मेरा जवाब वही रहेगा. जो फैसला लिया गया वह बिल्कुल सही था. हेटमायर हमारे फिनिशर हैं, यह सभी जानते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राणा ने कहा, 'ऐसे मौकों पर पूरी टीम और मैनेजमेंट विचार-विमर्श करता है. अगर नतीजा हमारे पलड़े में होता तो आपका सवाल कुछ और होता. क्रिकेट में नतीजे मायने रखते हैं. अगर संदीप शर्मा ने 'सुपर ओवर' में अच्छी गेंदबाजी की होती जैसा कि वह पहले कर चुके हैं, तो बात अलग होती. संदीप हमारे लिए उस स्थिति में सबसे बेहतर गेंदबाज थे. हमें बस एक बड़े शॉट की कमी खली. हम सुपर ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य रखे हुए थे.'

Advertisement

जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली 

आरआर के खिलाफ जीत हासिल करते ही दिल्ली की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर 188 के स्कोर तक पहुंचाया था. जिसके जवाब में यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने 51-51 रनों की पारियां खेलकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया था. मगर मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में नौ रन डिफेंड करके मैच को 'सुपर ओवर' में पहुंचा दिया, जो 18वें सीजन का पहला 'सुपर ओवर' रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुपर ओवर की 'सुपर टीम' कौन? कोहली की RCB या धोनी की CSK नहीं, बल्कि यह है वह

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो
Topics mentioned in this article