VIDEO: निकोलस पूरन का विशालकाय छक्का देख दुनिया सहमी, पोलार्ड ने भी मचाया गर्दा, फाइनल में पहुंची MI

Nicholas Poorans 102 Metre Monster Six: दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में निकोलस पूरन ने एक छक्का 102 मीटर का लगाया. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निकोलस पूरन ने लगाया विशालकाय छक्का
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दूसरे क्वालीफायर में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को छह गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया.
  • वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे.
  • एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें एक 102 मीटर लंबा छक्का भी शामिल था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nicholas Poorans 102 Metre Monster Six: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 11 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास में खेला गया. जहां एमआई की टीम छह गेंद शेष रहते सात विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें क्रम पर मैच जिताऊं पारी खेली. मैच के दौरान उन्होंने महज 22 गेंदों का सामना किया. इस बीच देखते ही देखते 213.63 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 47 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले.

कैप्टन पूरन ने भी जीत दिल

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई के कप्तान निकोलस पूरन भी अच्छे टच में नजर आए. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया. इस बीच 144.44 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से भी क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और तीन छक्के देखने को मिले.

इस उम्दा पारी में उन्होंने 102 मीटर का एक विशाल छक्का भी जड़ा. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. पूरन की तरफ से यह हवाई शॉट मार्कस स्टोइनिस के ओवर में देखने को मिला. पारी का 16वां लेकर आए स्टोइनिस ने एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर डाली थी. जहां पूरन ने अगला पैर बाहर निकालते हुए जोर तरीके से बल्ला घुमाया.

परिणाम यह रहा कि बल्ले और गेंद के बीच जबर्दस्त संपर्क हुआ और गेंद वाइड लॉन्ग-ऑन के ऊपर सीमा रेखा के बाहर चली गई. इस दौरान जब लंबाई दिखाई गई तो हर कोई हैरान था. गेंद ने 102 मीटर की दूरी तय की थी.

166/5 रन बनाने में कामयाब हुई थी टेक्सास सुपर किंग्स

इससे पहले डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 42 गेंद में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने भी अर्धशतक लगाया. वह टीम के लिए 32 गेंदों में नाबाद 55 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे.

Advertisement

फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क की वाशिंगटन फ्रीडम से होगी भिड़ंत

एमआई न्यूयॉर्क की टीम अब फाइनल मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम से दो-दो हाथ करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत नसीब होगी. उसका खिताब पर कब्जा होगा.

यह भी पढ़ें- Irfan Pathan: लॉर्ड्स में कौन लगाएगा टीम इंडिया का नैया पार? इरफान पठान ने इस खिलाड़ी का बताया नाम

Advertisement

Featured Video Of The Day
J&K Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा भूस्खलन, 5 की मौत, रोकी गई यात्रा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article