डॉ संजय निषाद ने गोरखपुर में कहा कि यदि बीजेपी को निषाद पार्टी से लाभ नहीं दिख रहा तो गठबंधन तोड़ सकते हैं उन्होंने खुद को निषाद समाज का नेता बताते हुए कहा कि उनकी वजह से निषाद बीजेपी को वोट करते हैं संजय निषाद ने कहा कि सहयोगियों की ताकत को कम मत आंकिए, जीत अकेले की नहीं, सबकी साझी है.