IND vs NZ 3rd ODI बारिश के कारण तीसरा वनडे मैच रद्द कर दिया गया है. जिसके साथ ही वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया. बता दें कि जिस समय बारिश के कारण खेल बाधित हुआ था उस समय न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 104/1 रन बना लिए थे. कॉनवे 51 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं कप्तान विलियमसन ने अपना खाता भी नहीं खोला था. इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल को 2-2 विकेट मिला. एक विकेट साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के खाते में भी आया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच का लाइव स्कोर
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
Here are the 3rd ODI Match between India and New Zealand straight from Hagley Oval, Christchurch
India vs New Zealand 3rd ODI: बारिश के कारण तीसरा वनडे मैच रद्द कर दिया गया है. सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया. बता दें कि जिस समय बारिश के कारण खेल बाधित हुआ था उस समय न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 104/1 रन बना लिए थे. कॉनवे 51 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं कप्तान विलियमसन ने अपना खाता भी नहीं खोला था. इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल को 2-2 विकेट मिला. एक विकेट साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के खाते में भी आया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
IND vs NZ: बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा, वहीं सीरीज न्यूजीलैंड की टीम जीत जाएगी. दरअसल, न्यूजीलैंड ने पहला वनडे मैच जीत लिया था
बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. बता दें कि यहां से अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीत जाएगी. वैसे, DRS उसी समय प्रभाव में आ सकता है जब दूसरी टीम की ओर से भी 20 ओवर का खेल हो, बता दें कि जिस समय बारिश आई थी तो न्यूजीलैंड की पारी में 18 ओवर का ही खेल हुआ था. ऐसे में यदि बारिश की वजह से मैच आगे नहीं हो सका तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और सीरीज को न्यूजीलैंड 1-0 से जीत जाएगी.
India vs New Zealand Live: बारिश के कारण खेल बाधित हुआ है. न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 104/1 रन बना लिए हैं. कॉनवे 51 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद हैं. तो वहीं कप्तान विलियमसन ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है.
IND vs NZ Live: उमरान मलिक ने एलेन को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. फिन एलेन 54 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड को पहला झटका 97 रन के स्कोर पर लगा है.
IND vs NZ: फिन एलेन ने 51 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. भारतीय गेंदबाज यहां बेअसर दिख रहे हैं. वहीं, कॉनवे भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज बेअसर हैं.
India vs NZ : न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 82 रन बना लिए हैं. कॉनवे और एलेन ने शानदार साझेदारी करके भारतीय रणनीति को विफल कर दिया है. भारत के लिए सीरीज बचाने के लिए यह मैच काफी अहम है.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड 75/0, 12 ओवर, एलेन 38 और कॉनवे 27 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 220 रनों का टारगेट दिया है. यहां से मैच भारत की हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा है.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और एलेन ने अब गियर बदल लिया है. कॉनवे ने 20 रन और एलेन 26 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ 3rd ODI Live: फिन एलेन-डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को सधी हुई शुरूआत दी है. न्यूजीलैंड ने 34 रन बना लिए हैं. अब 9वें ओवर की शुरूआत उमरान मलिक ने की है.
India vs New Zealand live: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर कीवी ओपनर्स बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने नहीं दिया है. एलैन 7 रन और कॉनवे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड की पारी शुरू, ओपनर कॉनवे और एलेन क्रीज पर, टारगेट है 220 रन, भारत की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर लेकर आए हैं.
India vs New Zealand Live: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल को 2-2 विकेट मिला. एक विकेट साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के खाते में भी आया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
IND vs NZ 3rd ODI Live: वॉशिंगटन सुंदर 51 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज के तौर पर सुंदर आउट हुए. भारत ने 219 रन बनाए. यानि न्यूजीलैंड को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट है.
IND vs NZ 3rd ODI Live Updates: वॉशिंगटन सुंदर ने 62 गेंद पर ठोका अर्धशतक, भारतीय पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई है. इस समय तक भारत के 9 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
IND vs NZ LIve: अर्शदीप सिंह के रूप में भारत को 9वां झटका लगा है. अर्शदीप ने 9 गेंद पर 9 रन बनाए. अब उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. भारत के 9 विकेट पर 213 रन हैं.
IND vs NZ Live: वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक के करीब हैं. भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. इस समय अर्शदीप भी क्रीज पर मौजूद हैं.
IND Vs NZ Live: युजवेंद्र चहल के रूप में भारत को 8वां झटका लगा है. चहल 22 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. चहल को सेंटनर ने आउट करके पवेलियन भेजा है. अब अर्शदीप और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं
IND vs NZ: भारत 196/7, 44 ओवर, वॉशिंगटन सुंदर और चहल इस समय क्रीज पर हर तरह से रन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं खासकर सुदंर पर नजरें लगी हुई हैं.
India vs New Zealand Live: वॉशिंगटन सुंदर और चहल इस समय क्रीज पर हैं. सुंदर ने 42 गेंद पर 23 रन बनाए हैं तो वहीं चहल ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है.
India vs New Zealand: दीपक चाहर 12 रन बनाकर डेरिल मिशेल का शिकार हुए हैं. भारत को चाहर के रूप में 7वां झटका लगा है. अब क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल क्रीज पर मौजूद हैं.
India vs New Zealand Live: अब क्रीज पर दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. यहां से भारत कितने स्कोर तक जा पाएगा. इन दो बल्लेबाजों पर निर्भर होगा.
IND vs NZ Live: दीपक हुड्डा के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. हुड्डा 25 गेंद पर 12 रन बनाकर दिग्गज साउदी का शिकार बने हैं. भारत 149/6, (33.4 ओवर)
India Vs New Zealand: भारत 135/5, 30 ओवर, वॉशिंगटन सुंदर 9 रन औऱ दीपक हुड्डा 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ Live: दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. दोनों बल्लेबाज इस समय क्रीज पर नए-नए आए हैं. कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
IND vs NZ Live: अर्धशतक से चूके श्रेयस अय्यर, भारत को लगा पांचवां झटका, 49 रन बनाकर अय्य, लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने हैं. अय्यर ने 59 गेंद पर 49 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. अय्यर का लाजवाब कैच डेवॉन कॉनवे ने लपका है.
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव आखिरी वनडे में नाकाम रहे और केवल 6 रन बनाकर एडम मिल्ने का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है.
IND vs NZ Live: भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. अय्यर और सू्र्यकुमार यादव क्रीज पर हैं. अय्य़र के पास अर्थशतक जमाने का मौका है. वहीं, सूर्यकुमार यादव से एक तूफानी पारी की उम्मीद फैन्स कर रहे हैं.
IND vs NZ Live: ऋषभ पंत, 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. पंत को डेरिल मिशेल ने आउट किया. भारत को पंत के रूप में तीसरा झटका लगा है. अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
India vs New Zealand: 20 ओवर का खेल हो गया है. भारत ने 2 विकेट पर 85 रन बनाए हैं. क्रीज पर ऋषभ पंत 10 रन और अय्यर 27 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ live: भारतने 16 ओवर के बाद 2 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अय्यर 15 और पंत 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs New Zealand Live: भारतीय पारी में 50 रन पूरे हो गए हैं. अय्यर और अय्यर ने मोर्चा संभाले रखा है.
ND vs NZ 3rd ODI Live: शिखर धवन 40 गेंद पर 26 रन और अय्यर 4 गेंद पर 6 रन बनाकर अभी क्रीज पर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को इस समय बांध दिया है.
India vs New Zeland Live: अब क्रीज पर धवन और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. दोनों के ऊपर भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी है.
IND vs NZ Live: गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. गिल ने 22 गेंद पर 13 रन की पारी खेली. शुबमन को एडम मिल्ने ने सेंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. भारत 39/1 (8.4 ओवर)
India vs New Zealand Live: भारतीय कप्तान धवन विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, गिल अभी थोड़ा समय ले रहे हैं. भारत का स्कोर 8 ओवर में 31 रन है.
IND vs NZ 3rd ODI Live: धवन और गिल ने मोर्चा संभाला है. दोनों संभल कर खेल रहे हैं. भारत ने 5 ओवर में 16 रन बना लिए हैं. धवन 15 रन और गिल ने अबतक खाता भी नहीं खोला है.
India vs New Zealand Live: गिल और धवन ने भारत को सटीक शुरूआत दी है. यह मैच भारत केलिए काफी अहम है. जीतने के बाद ही टीम इंडिया सीरीज को बचा पाएगी.
India vs New Zealand Live: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. धवन और गिल क्रीज पर हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले
IND vs NZ 3rd ODI Live Updates: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
India vs New Zealand Live: भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच क्राइस्टचर्च में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है. तीसरे वनडे मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. भारतीय समयानुसार टॉस 6:30 बजे से होना था. बता दें कि दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.