न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद जिसे नैब पुल तो लगाने गए लेकिन गति और उछाल से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 19/2 अफगानिस्तान|

4.5 ओवर (1 रन) इस बार चतुराई के साथ सामने की तरफ गेंद को पुश किया और फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|


4.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को लेग साइड पर मारने गए लेकिन अच्छी लाइन के कारण बीट हुए|

4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

4.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| फील्डर वहां पर कैच के लि८ये आये लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में गिरी| एक ही रन मिला|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को गुलबदीन नैब पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: Gulbadin Naib hits Trent Boult for a 4! AFG 16/2 (4.0 Ov). CRR: 4

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद लेग साइड के बाहर थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

गुलबदीन नैब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मिचेल सैंटनर बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| ट्रेंट हैज़ सेंट जजई टू द पवेलियन| 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन| एक सॉफ्ट डिसमिसल कह सकते हैं इसे| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे| गति से चकमा खाए, लीडिंग एज लेकर कैचिंग मिड विकेट पर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच वहां पर हो गया| बढ़िया गेंदबाजी, दबाव बनाये रखा था और उसी का फल भी मिला| 12/2 अफगानिस्तान| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: WICKET! Hazratullah Zazai c Mitchell Santner b Trent Boult 2 (4b, 0x4, 0x6). AFG 12/2 (3.1 Ov). CRR: 3.79

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, एक बड़ा विकेट इस ओवर से आता हुआ| कोई रन नहीं| 12/1 अफगानिस्तान|

2.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बल्लेबाज़ ने बाउंड्री के साथ अपना खाता खोला| लेग साइड पर थी ये गेंद जिसे फ्लिक कर दिया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और चौका हासिल किया| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: Rahmanullah Gurbaz hits Adam Milne for a 4! AFG 12/1 (2.4 Ov). CRR: 4.5

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

रहमानुल्लाह गुरबाज अगले बल्लेबाज़...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! अफगानिस्तान को लगा पहला बड़ा झटका!!! मोहम्मद शहजाद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम मिल्ने ने आते ही अपने पहले ओवर में किया बड़ा शिकार| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अपर कट शॉट खेलने गए| बल्ले के बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से डेवोन कॉनवे ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया और गेंद को एक हाथ से कैच पकड़ने का प्रयास किया| बॉल हाथ में लगकर ऊपर की ओर उछाली जिसके बाद दूसरे दफ़ा में कीपर कॉनवे पकड़ा कैच| अम्पायर ने आउट करार दिया| 8/1 अफगानिस्तान| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: WICKET! Mohammad Shahzad c Devon Conway b Adam Milne 4 (11b, 1x4, 0x6). AFG 8/1 (2.2 Ov). CRR: 3.43

2.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) एक और शॉर्ट गेंद एक और डॉट गेंद| शहजाद अब इससे दबाव में आये होंगे| थर्ड मैन की तरफ खेलना छाते थे लेकिन बीट हुए| कीपर तक गई गेंद जहाँ से कोई रन नहीं| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| 7/0 अफगानिस्तान|

1.5 ओवर (0 रन) इस बार बाउंसर!! काफी तेज़ी से शहजाद के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

1.2 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर चौका लगाने के बाद लगातार पांच डॉट गेंद खेल चुके हैं शहजाद| इस बार बोल्ट द्वारा जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, गैप से सिंगल हासिल किया|

दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट गेंद लेकर आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 6 बिना नुकसान के अफगानिस्तान|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर शहजाद ने शहजादों वाला शॉट खेला| ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: Mohammad Shahzad hits Tim Southee for a 4! AFG 6/0 (0.2 Ov). CRR: 18

0.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूज़ीलैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद के कन्धों पर होगा, जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान

केन विलियमसन ने टॉस पर कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते, यह एक इस्तेमाल की हुई सतह है। मुझे लगता है कि दोनों पक्षों के पास मैच विजेता हैं और यह युवा और अनुभव का मिश्रण है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं और आज कोई बदलाव नहीं।

मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे| अबू धाबी में रात का मैच था, इसलिए हमने पहले गेंदबाजी की। यह एक दिन का गेम है, इसलिए हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर करना चाहते हैं। टीम में बदलाव पर कहा कि मुजीब वापस आ गया है और वह टीम में है।

टॉस – अफगानिस्तान ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - धीमी होने वाली है विकेट, यह वही पिच है जिसका इस्तेमाल कल ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के लिए किया गया था। इसमें कुछ दरारें हैं, इसलिए बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। ऐसे में आज अफगानी स्पिनर कमाल करते दिख सकते हैं|

टीम इंडिया के फैन्स आज इस मुकाबले पर पैनी नज़र जमाये होंगे और दुआ में लगे होंगे कि किसी तरह से अज कीवी टीम ये मुकाबला हार जाए, लेकिन अब क्या होगा वो तो तीन घंटों के इंतज़ार के बाद पता ही चलने वाला है| तो बतौर भारतीय फैन्स, फिंगर क्रॉस्ड!!!!

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

लेकिन दूसरी ओर अगर आज मुजीब फिट हैं और खेलते हैं तो उससे पूरी कीवी टीम होशियार रहना चाहेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| आज एक बात तो तय हा कि काफी सारे लोग इस मुकाबले को देखने वाले हैं और बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के बीच आज एक घमासान देखने को मिलेगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

इस मुकाबले पर रहेगी टीम इंडिया की नज़र क्यों कि समीकरण ये बताते हैं कि अगर आज कीवी टीम हारी और अफगानिस्तान कम मार्जिन से जीता तो भारत के पास सेमी में पहुँचने का रास्ता जो कि अभी बंद नज़र आ रहा है वो फिर से खुल जाएगा| अब अगर आज के अहम खिलाड़ियों पर नज़र डाले तो आज के इस मुकाबले में फर्क पैदा कर सकते हैं तो उनमें गप्टिल, विलियमसन, राशिद इन तीनों पर पर काफी कुछ निर्भर करेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2019 वर्ल्ड कप के रनर, फर्स्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के विजेता, दो कमाल के कारनामे के बाद न्यूजीलैंड अब पूरी तरह से तैयार है टी20 वर्ल्डकप 2021 में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए| बस आज के इस मुकाबले में जीत और फिर इस महा खिताब से दो कदम की दूरी!! वहीँ ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि दो टीमों के बीच मुकाबला हो और तीसरी टीम उसपर अपनी पैनी नज़र रखे| हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में 40वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होना है| अबू धाबी के मैदान में आज इन दो टीमों के बीच होगा घमासान|