नई चयन समिति ने भी की इस रन मशीन की अनदेखी, चोपड़ा ने जतायी निराशा, भोगले भी दुखी

नई सेलेक्शन कमिटि ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो व्हाइट-बॉल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग रेड और व्हाइट-बॉल टीमों की घोषणा कर दी है इसके तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित की गई है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन हमेशा की तरह ही टीम की घोषणा के बाद कोई सवाल न हों, तो ऐसा हो ही नहीं सकता!! इस बार भी  बड़ा सवाल उस खिलाड़ी को लेकर खड़ा हो गया है, जिसको लेकर हाल-फिलहाल सबसे ज्यादा बहस रही है और जिसको सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समर्थन मिला है. और यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पिछले कुछ सेशन ने रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर रहे मुंबई के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं, जिन्होंने जारी सेशन का आगाज भी तमिलनाडु के खिलाफ 162 की पारी के साथ आगाज किया. 

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खिलाफ शिकायत खारिज, लगाया गया था यह आरोप

अफगानिस्तान के समर्थन में आए माइकल वॉन, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उठाया सहम सवाल

शतकीय पारी खेलने के बाद भी सरफराज अपनी अगली दोनों पारियों में नॉटआउट रहे, तो वहीं पिछले कुछ घरेलू सीजन में उनका बल्ला लगातार बरसा है. यही वजह रही कि सोशल मीडिया ने सरफराज का चयन न होने पर हैरानी जताई है, तो पूर्व ओपनर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सरफराज का चयन न होने पर निराशा जाहिर की है. 

Advertisement

पिछले घरेलू सीजन (2021-22) में भी सरफराज खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. तब सरफराज 6 मैचों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाकर नंबर एक बल्लेबाज रहे थे. इसमें उन्होंने चार शतक बनाए थे. वहीं, साल 2019-20 में भी सरफराज रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पांचवें नंबर के बल्लेबाज थे. उस साल सरफराज ने 6 मैचों में 154.66 के औसत से तीन शतक और दो अर्द्धशतक से 928 रन बनाए थे. और सरफराज की निरंतरता पिछले दो सीजन से लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद यह बल्लेबाज अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सका है. 

Advertisement

हर्षा भोगले ने भी हैरानी जताई है

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

"गेंदबाज़ों से भीख क्यों मांगूं...", पूर्व टीममेट ने राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक अनसुनी घटना का किया खुलासा

"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

Advertisement

VIDEO: जानिए कैसे कुलदीप के आगे लंकाई बल्लेबाज पस्त पड़ गए, चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji