''यह उचित मूल्य है'' आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने लखनऊ IPL टीम के लिए 7,090 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई

IPL New Team: कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने लखनऊ आईपीएल टीम को खरीदे जाने पर कही अपनी बात

IPL New Team: कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की. NDTV को दिए एक विशेष इंटरव्यू में आरपीएसजी समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने आईपीएल टीम खरीदने के पीछे के कारण के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, बोली लगाना पहले एक शौक था लेकिन अब यह एक व्यवसाय है',  मुझे उम्मीद है कि फ्रैंचाइज़ी का मूल्य 3 से 4 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. टीम लखनऊ का मालिक होने के लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने के बाद, गोयनका ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने के औचित्य के बारे में बताया. उन्होंने अपने बयान में आगे कगा कि, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक उच्च मूल्य है,  यह यकीनन एक उचित मूल्य है. एक को परिचालन हानि का सामना करना पड़ता है, लेकिन कोई जुनून के आधार पर इन नंबरों की बोली नहीं लगाता है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में बोली लगाने के पीछे एक आर्थिक और वैज्ञानिक निर्णय होता है.

RSA vs WI: डिकॉक ने नहीं माना दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का निर्देश, विंडीज के खिलाफ मुकाबले से हटे, हुआ बड़ा विवाद

गोयनका ने आगे उत्तर प्रदेश में अपने व्यापारिक हितों के बारे में बात की, जिसे उन्होंने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने का कारण बताया. "उम्मीद है कि यह निर्णय मुझे उपभोक्ताओं से जुड़ने में मदद करेगा.  हमने उत्तर प्रदेश के लखनऊ को अपने व्यापारिक हितों के कारण चुना है, यह मेरे व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण आधार साबित होगा.  अपने इंटरव्यू में गोयनका ने ये भी कहा कि, यह फ्रेंचाइजी सिर्फ 2022 के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए रहने वाली है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी गोयनका ने पुणे सुपरजाएंट्स टीम को खरीदा था. 2 साल तक वह फ्रेंचाइजी आईपीएल में खेलती हुई नजर आई थी. गोयनका ने आगे कहा कि, एक युवा और दृढ़ निश्चयी टीम आईपीएल में अच्छा काम कर सकती है. उन्होंने नई टीम को बनाने को लेकर भी कहा कि, हम आने वाले सीजन में युवा खिलाड़यों के साथ एक बेहतरीन टीम बनाएंगे. मुझे लगता है कि युवा क्रिकेटर भी उतने ही सक्षम हैं.

Advertisement

VIDEO:  ​IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना या पाकिस्तान सेना, किसकी सेना में है ज्यादा दम? | Indian Army