" 22 गेंद.. 6 विकेट..", एशियन गेम्स में अब नेपाल के गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

एशियन गेम्स (Asian Games Cricket 2023) में नेपाली खिलाड़ी (Nepal) दमदार परफॉर्मेंस दिखाकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं और साथ ही विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अब नेपाल के गेंदबाज ने किया धमाका

एशियन गेम्स (Asian Games Cricket 2023) में नेपाली खिलाड़ी  दमदार परफॉर्मेंस दिखाकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं और साथ ही विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं. दरअसल, नेपाली क्रिकेटर कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में जहां टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था तो वहीं अब नेपाली टीम के तेज गेंदबाज अविनाश बोहरा (Abinash Bohara) ने गजब की गेंदबाजी कर महफिल लूट ली है. एक अक्टूबर को एशिन गेम्स में मालदीव के खिलाफ मैच के दौरान अविनाश बोहरा ने शानदार गेंदबाजी की और 3.4 ओवर (22 गेंद) में 11 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे. उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी. Abinash Bohara की गेंदबाजी के दम पर ही नेपाल की टीम ने मालदीव को 138 रन से हरा दिया था. 

यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में

इरफान पठान ने बताया, इस बार ODI World Cup में कौन सा गेंदबाज साबित होगा सबसे घातक

Advertisement

इस मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे जिसमें कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कुशल मल्ला ने 20 गेंद पर 47 रन की नाबाद पारी खेलकर धमाका कर दिया. नेपाले के बल्लेबाजों के धमाके के बाद तेज गेंदबाज अविनाश बोहरा ने कमाल किया और घातक गेंदबाजी कर 22 गेंद में 6 विकेट लेकर मालदीव की टीम को केवल 74 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. 19.4 ओवर में मालदीव की टीम केवल 74 रन ही बना सकी और नेपाल यह मैच 138 रन से जीतने में सफल रहा. 

Advertisement

अविनाश बोहरा ने रचा इतिहास
नेपाल के अविनाश बोहरा का यह परफॉर्मेंस टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल की ओर से गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड संदीप लामिछाने के नाम था. अविनाश टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल की ओर से एक मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.

Advertisement

T20I में नेपाल टीम के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस
6/11 - अविनाश बोहरा Vs मालदीव, (एशियन गेम्स 2023)
5/9 - संदीप लामिछाने Vs केन्या, 2022
5/21 - करण केसी  Vs पीएनजी, 2022
4/16 - बसंत रेग्मी Vsहांगकांग, 2015
4/17 - करण केसी Vs नीदरलैंड, 2019

Advertisement

वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड मलेशिया के गेंदबाज सियाजरुल इद्रस के नाम है. सियाजरुल इद्रस  ने साल 2023 में चीन के खिलाफ मैच में 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. 

एशियन गेम्स में नेपाली क्रिकेटरों का धमाका
एशियन गेम्स में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाड
137* कुशल मल्ला (नेपाल) Vs मंगोलिया, 2023

एशियन गेम्स बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस
6/11 अविनाश बोहरा  (नेपाल) Vs मालदीव, 2023

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें