जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्रतियोगिता में अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) को 72 रन के बहुत ही विशाल अंतर से धो दिया. रनों की बारिश के बीच राजस्थान के शीर्ष थ्री बल्लेबाज टूटकर बरसे. जोस बटलर (54), संजू सैमसन (55) और यशस्वी जयसवाल (54) ने जमकर हैदराबादी बॉलरों की धुनायी करते हुए अर्द्धशतक बनाए. और नतीजा यह रहा कि राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 203 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन उसके कुछ स्टार बल्लेबाज सस्ते में भी निपट गए. इसमें देवदत्त पडिक्कल (2) और रियान पराग (22) शामिल रहे, लेकिन प्रशंसकों का गुस्सा पराग पर बुरी तरह फूटा. यह देखिए.
SPECIAL STORIES:
video: उमरान की बवाली स्पीड पर टापते रह गए पडिक्कल, स्टंप बना चिकरघिन्नी, यह गति बनी चर्चा
स्पेशल रिकॉर्ड में बटलर कप्तान संजू को नहीं ही छोड़ेंगे, कहानी शुरू कर दी है इंग्लिश दिग्गज ने
यह तीखी आलोचना सुनिए
मीम्स भी बन रहे हैं जमकर
बहुत ही सख्त कमेंट है
कुछ ऐसा रहा है पिछला प्रदर्शन
वैसे जब कमेंट ऐसे हो रहे हैं, तो रियान पराग का इतिहास भी जानना जरूरी है. रियान साल 2019 से आईपीएल का हिस्सा हैं. और अभी तक खेले 48 मैचों में उन्होंने 16.53 के औसत से 229 रन बनाए हैं. स्ट्राइक-रेट उनका 124.76 का रहा है. और यह आंकड़े तो कमेंट की पुष्टि करते हैं. और जब बात बॉलिंग की आती है, तो इतने ही मैचों में उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट हैं. जाहिर है कि इन्हें बॉलर भी नहीं कहा जा सकता.
पिछले पांच साल की कमाई जानें
रियान पराग पिछले पांच सालों में आईपीएएल से आठ करोड़ बीस लाख रुपये की कमायी कर चुके हैं. मतलब यह कि हर साल उनकी कमायी एक करोड़ रुपये से ज्यादा हुई, लेकिन परफॉरमेंस जब ऐसा रहा, तो पंडितों ने कहना शुरू कर दिया कि न वह बल्लेबाज हैं और न ही गेंदबाज
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 203: "धोनी के इस हैरानी भरे फैसले से चेन्नई हारा", सहवाग ने उठाया एमएस की इस गलती पर सवाल
* IPL 2023: "फिनिश बॉलर की जगह फिनिश बॉलर ले लिया", फैंस को पसंद नहीं आया बुमराह का रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi