दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में कमबैक को बताया स्पेशल, 'लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था'

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि इस बार भारतीय टीम में चयन पिछले 18 साल के उनके उतार चढाव भरे कैरियर में उनकी ‘सबसे खास वापसी’ है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय टीम में कम बैक को लेकर बोले दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि इस बार भारतीय टीम में चयन पिछले 18 साल के उनके उतार चढाव भरे कैरियर में उनकी ‘सबसे खास वापसी' है. कार्तिक को नौ जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में चुना गया है. 36 वर्ष के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ यह सबसे खास वापसी है क्योंकि कई लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था. मेरे लिये वापसी के मायने हैं कि मैं उसी तरह से खेलूंगा, वैसे ही अभ्यास करूंगा और उतनी ही मेहनत करूंगा.''

सुरेश रैना भड़के, धवन को भारतीय टीम में जगह ने मिलने पर बोले- 'जब कार्तिक को मौका तो..'

आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिये मजबूर कर दिया. वह आखिरी बार भारत के लिये 2019 विश्व कप में खेले थे. उन्होंने आरसीबी के टीम प्रबंधन की तारीफ की जिन्होंने एक फिनिशर की भूमिका के लिये उनका हमेशा साथ दिया.

कार्तिक ने कहा ,‘‘ उन्होंने साफ तौर पर मेरी भूमिका बताई और मेरा साथ दिया.  मैं आरसीबी का ऋणी रहूंगा जिसने मुझे चुना और मुझ पर भरोसा करके मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. कार्तिक का लक्ष्य इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाना है.'

GT vs RR Qualifier 1: आजके मैच में बन सकते हैं खास रिकॉर्ड, चहल और शमी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

उन्होंने कहा ,‘‘ चयन के दावेदार कई युवा खिलाड़ी होंगे जिनका हुनर सबके सामने है. इनके बीच विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल होना बहुत अद्भुत अहसास. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि अभी मंजिल दूर है लेकिन रणनीति का हिस्सा होना और अपना कौशल दिखाने का मौका मिलना भी बड़ी बात है. कार्तिक ने भारत के लिये 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: बह गईं पुल-सड़कें, Kinnaur से Kullu तक कुदरत का कहर | Cloudburst | NDTV