Nasser Hussain combined India-Australia Test XI: इंग्लैंड के पू्र्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर संयुक्त टेस्ट प्लेइंग इलेवन (IND-AUS Playing XI) का ऐलान किया है, जिसमें हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को जगह नहीं दी है, जो फैन्स को हैरान कर रहा है. नासिर हुसैन ने लियोन की जगह अश्विन (Ashwin) को बतौर स्पिनर इस प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना है तो वहीं उनके साथ ओपनिंग के लिए उस्मान ख्वाजा को जगह दी है. वहीं, नंबर 3 पर उन्होंने पुजारा को नहीं बल्कि लाबुशाने को जगह दी है. पुजारा को हुसैन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने चौंकाने वाला फैसला किया है. कोहली को हुसैन ने अपनी इस खास प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए जगह दी है. कोहली से आगे इंग्लिश कप्तान ने स्टीव स्मिथ को रखा है. दरअसल, टेस्ट में कोहली आमतौर पर नंबर 4 या नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. पुजारा यदि होते हैं तो नंबर 4 पर कोहली टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं. कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर हुसैन ने कहा, 'मैं नंबर 3 पर लाबुशाने, नंबर 4 पर स्मिथ और नंबर 5 पर कोहली को रखना पंसद कर रहा हूं'.
कोहली के बाद हुसैन ने कैमरन ग्रीन को शामिल किया है. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर हुसैन की पसंद एलेक्स कैरी बने हैं. भारत की ओर केवल मोहम्मद शमी ही हुसैन की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क इस खास इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं.
जडेजा और लियोन इस प्लेइंग XI में नहीं
नासिल हुसैन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त प्लेइंग XI में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है तो वहीं शानदार स्पिनर लियोन भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. जडेजा को शामिल न करने को लेकर हुसैन ने कहा कि, 'अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल उपमहाद्वीप या भारत में होता, तो मैं जडेजा को नंबर छह पर ले सकता था.. लेकिन यह टेस्ट मैच इंग्लैंड में हो रहा है. मैं कैमरून ग्रीन के रूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर, सीम गेंदबाज को रख रहा है. मैं ग्रीन को ऑलराउंडर के तौर पर इस टीम में देख रहा हूं. अश्विन को रखे जाने पर हुसैन ने कहा कि, अश्विन नंबर 8 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. और वो इंटेलिजेंट स्पिनर भी हैं. इसलिए मेरे लिए वह इस टीम में होंगे.
नासिर हुसैन की भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी
7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है. दोनों टीम इस समय अभ्यास करने में लगी हुई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ