T20 World Cup: जिस मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, उसे तैयार होने में लगेगा इतना समय, ICC ने दी जानकारी

India vs Pakistan: नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब 34,000 दर्शक बैठ सकते हैं और इसके तीन महीने के अंदर तैयार होने की उम्मीद है. इस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है

Nassau County International Cricket Stadium: अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आईसीसी ने स्टेडियम का नया लुक रिलीज कर दिया है. नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब 34,000 दर्शक बैठ सकते हैं और इसके तीन महीने के अंदर तैयार होने की उम्मीद है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मैचों की घोषणा की है और इस वेन्यू पर 8 मैचों का आयोजन होगा.

आईसीसी ने इस नए वेन्यू की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि क्रिकेट टर्फ और मैदान के चलते यह अपनी तरह का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. आईसीसी ने रिलीज में कहा,"स्टेडियम में प्रीमियम और सामान्य प्रवेश, वीआईपी और आतिथ्य सुइट्स के साथ-साथ एक अद्वितीय पार्टी डेक और कैबाना सहित बैठने के विकल्पों की एक सीरीज होगी. स्थिरता इस परियोजना में सबसे आगे है. ग्रैंडस्टैंड जिसे पहले फॉर्मूला 1 लास के लिए उपयोग किया गया था, उसे टी20 विश्व कप स्थल के लिए पुनर्निर्मित किया जा रहा है."

Advertisement
Advertisement

एडिलेड ओवल और ईडन पार्क में जो विकेट इस्तेमाल कि गई थी, यहां पर भी वहीं विकेट होगी, जिसे फ्लोरिडा में तैयार किया जा रहा है. इसे मई की शुरुआत में न्यूयॉर्क ले जाया जाएगा.

Advertisement

आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने बताया कि मैदान का परीक्षण चरण 13 मई के सप्ताह में शुरू होने वाला है. इस चरण में अभ्यास मैच शामिल होंगे और आयोजकों को विश्व कप मैच शुरू होने से पहले आयोजन स्थल की बेहतर समझ प्रदान की जाएगी.

Advertisement

न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप मैच:

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 3 जून

भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून

कनाडा बनाम आयरलैंड, 7 जून

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 8 जून

भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, 10 जून

पाकिस्तान बनाम कनाडा, 11 जून

यूएसए बनाम भारत, 12 जून.

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: "मुझे पता था कि अगर..." रवि बिश्नोई ने बताया सुपर ओवर को लेकर क्या था प्लान, कप्तान ने कही थी ये बात

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: "अगर ये नियम हैं तो..." अफगानिस्तान के कोच ने सुपर ओवर के नियमों को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article