नहीं माही भाई नहीं, अभी मत जाओ," धोनी ने दिए संन्यास के संकेत, तो भावुक फैंस ने लगायी सोशल मीडिया पर गुहार

CSK vs SRH: धोनी (MS dhoni) ने शुक्रवार को मैच के बाद आईपीएल से संन्यास का इशारा किया, तो उनके चाहने वाले बहुत ही उदास हो गए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CSK vs SRH: धोनी न मैच के बाद साफ-साफ इशारा कर दिया
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भी दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) का करियर समापन की ओर चल पड़ा है. ऐसा खुद चेन्नई के कप्तान ने हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को दर्ज की गयी जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा. धोनी ने कहा उनका करियर आखिरी दौर में है. वैसे लीग शुरू होने से पहले ही चेन्नई के एक अधिकारी ने भी यह कहा था कि एमएस आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने कहा था कि हम मान रहे हैं कि यह आईपीएल उनका आखिरी संस्करण होगा. एमएस अपने पसंदीदा स्टेडियम में संन्यास लेना चाहते हैं. बहरहाल, धोनी के मुंह से ये शब्द निकलने भर थे कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले वाले मधुमक्खी की तरह छा गए. और इन्होंने भिनभिनाते हुए धोनी से अपने-अपने शब्दों में गुहार लगायी.

SPECIAL STORIES:

VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास

मिनी हार्टअटैक भी होता है !! पर आप भावनाएं समझें

Advertisement

नहीं माही नहीं

बहुतों के चेहरे पर मुस्कान देते हैं माही

चाहने वाले चाहने वाले ही होते हैं

तुसी न जाओ

गंभीर प्रशंसक सलाह भी दे रहे हैं

Advertisement

लाखों फैंस ऐसी दुआ कर रहे हैं

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर