मुंबई इंडियंस अभी भी कर सकती है प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई, कुछ ऐसा है नंबर चार टीम बनने का गणित

Mumbai Indians: जारी सीजन में मुंबई इंडियंस प्रदर्शन कम, विवाद के लिए ज्यादा खबरों में रही. कुल मिलाकर हार्दिक की कप्तानी शुभ साबित नहीं हुई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बचे हुए मैचों में हार्दिक को टीम को खासी प्रेरणा देनी होगी, तभी बात बनेगी. यह उनके लिए भी बड़ा चुनौतीपूर्ण हो चला है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अभी तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर बहुत ही निराशाजनक रहा है. फिलहाल टीम पांड्या 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ 6 प्वाइंट बटोरकर टेबल में नौवें नंबर की टीम है. इस साल इंडियंस के साथ हुए विवाद का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा और प्रदर्शन ने फैंस को बहुत ही ज्यादा निराश किया. हालांकि, इंडियंस की टीम अभी भी प्ले-ऑफ (आखिरी 4 पायदान) के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसका गणित बहुत ही ज्यादा उलझा हुआ है, जिसे सुलझाना इस टीम के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.  छह प्वाइंट्स के साथ इंडियंस का इस समय नेट रन रेट -0356 है. इस प्रदर्शन के बाद अब मुंबई का शीर्ष तीन टीमों आने का सपना चूर हो गया है, लेकिन चौथी पायदान के लिए रास्ते उसके लिए खुले हुए हैं, जो संकीर्ण बहुत ही ज्यादा हैं. 

यह भी पढ़ें:

"बहुत सारे सवाल हैं लेकिन..." हार्दिक पांड्या ने मुंबई के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

एक अनिवार्य शर्त यह भी है !

मुंबई को यहां से आगे बढ़ने के लिए अपने बचे तीन मैच जीतने होंगे. उसे आगे ये मैच हैदराबाद, केकेआर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिला खेलने है.  कुल मिलाकर 14 मैचों से 12 अंक  बटोरकर क्वालीफाई करने का सपने का रिश्ता बाकी फ्रेंचाइजी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा. और इस परिणाम के तहत मुंबई की भलाई के लिए पहली शर्त यह है कि लखनऊ की टीम अपने बाकी बचे सारे मैच हार जाए. 

Advertisement

इस गणित पर भी रखनी होगी नजर

टीम केएल राहुल को अपने मैच केकेआर, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलेने हैं.वहीं, टीम हार्दिक को चेन्नई और बेंगलुरु के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी. प्रबंधन को प्रार्थना करनी होगी कि ये टीमें 12 से ज्यादा प्वाइंट हासिल न करें और इनका नेट रन-रेट भी कम रहे. कुल मिलाकर यह आसान काम नहीं है. यहां उम्मीदें कम, एक कल्पना ज्यादा है, लेकिन यह टी20 है भाई साहब. यहां कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

...तो राह आसान होती

अगर मुंबई इंडियस शुक्रवार को घर में केकेआर के खिलाफ मैच जीतने में सफल रहती, तो उसकी और ज्यादा उम्मीदें उभान पर रहतीं. एक समय जब केकेकेआर ने मुंबई के पांच विकेट सिर्फ 55 रन पर ही गंवा दिए थे, तब इंडियंस के फैंस को उम्मीदें जगी थीं, लेकिन ऐसे समय कप्तान हार्दिक से बड़ी चूक हुई, जिसे लेकर इरफान पठान ने भी निशाना साथा. नतीजा यह हुआ कि केकेआर 169 के स्कोर तक पहुंच गया. और इस हार ने मुंबई के गणित को और ज्यादा मुश्किल कर दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: Jama Masjid के करीब मिला मृत्यु कूप, पास में ही मृत्युजंय Mahadev Mandir का दावा