हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखू गांव के सरपंच चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और अन्य रिकॉर्ड तलब किए. विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी बूथों के मतों की पुनर्गणना रजिस्ट्रार की निगरानी में कराई और वीडियोग्राफी हुई पुनर्गणना में मोहित कुमार को 1,051 मत मिले जबकि कुलदीप सिंह से अधिक मत प्राप्त हुए और परिणाम संशोधित हुआ.