Muhammad Waseem का धमाका, T20I में यह कारनामा करने वाले एसोसिएट देशों के पहले खिलाड़ी बने

Muhammad Waseem Created History: UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम एसोसिएट देशों की तरफ से शिरकत करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Muhammad Waseem
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एसोसिएट देशों के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं
  • मुहम्मद वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में 85 मैचों में 3024 रन बनाए हैं और तीन शतक तथा चौबीस अर्धशतक लगाए हैं
  • उन्होंने वीरनदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Muhammad Waseem Created History: एशिया कप 2025 में जरूर संयुक्त अरब अमीरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, मगर UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने जाते-जाते एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह एसोसिएट देशों की तरफ से शिरकत करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि मलेशियाई क्रिकेटर वीरनदीप सिंह के नाम दर्ज थी. जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत करते हुए 3013 रन बनाए हैं. मगर लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुए अपने आखिरी मुकाबले में वसीम ने 14 रन बनाते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. अब वह एसोसिएट देशों की तरफ से शिरकत करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 3024 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

एसोसिएट देशों की तरफ से शिरकत करते हुए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

3024 - मुहम्मद वसीम - UAE
3013 - वीरनदीप सिंह - मलेशिया
2680 - सैयद अजीज - मलेशिया
2376 - निजाकत खान - हांगकांग 
2335 - रिची बेरिंग्टन - स्कॉटलैंड

मुहम्मद वसीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मुहम्मद वसीम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने UAE की तरफ से खबर लिखे जाने तक कुल 85 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 85 पारियों में 37.8 की औसत से 3024 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनका एक मुकाबले में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 112 रनों का है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की नौ पारियों में 28.2 की औसत से पांच सफलता प्राप्त की है. 

मुहम्मद वसीम का वनडे करियर 

मुहम्मद वसीम ने केवल टी20 ही नहीं, UAE के लिए वनडे मुकाबलों में भी शिरकत किया है. अपनी टीम के लिए उन्होंने यहां 61 मैच खेलते हुए 61 पारियों में 25.69 की औसत से 1567 रन बनाए हैं. वनडे में उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकला है. 

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Super Four: कब, किससे, कहां और कितने बजे एक दूसरे से भिड़ेंगी चारो टीमें? नोट कर लें डेट

Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!
Topics mentioned in this article