Sameer Rizvi creates hisotry in domestic cricket: पिछले साल जब 2024 आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, तो उत्तर प्रदेश से आने वाले युवा बीस साल के समीर रिजवी (Sameer Rizvi creates history) देखते ही देखते करोड़ों फैंस की जुबां पर चढ़ गया. वजह थी कि वह मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड और कुल मिलाकर सातवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने. तब सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस के साथ बोली में उतरे समीर को 8.40 करोड़ रुपये में "धोनी की पसंद" के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा, लेकिन टूर्नामेंट में प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे. लेकिन अब समीर रिजवी ने तमाम बातों को भुलाकर घरेलू क्रिकेट (under-23) की सीके नायुडू ट्रॉफी में ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे पहले शायद ही कोई बल्लेबाज दोहरा सका है.
समीर रिजवी ने रचा इतिहास!
आईपीएल के अगले सीजन से पहले ही समीर ने बहुत ही जोरदार संकेत देते हुए सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने बड़ौदा में खेले जा रहे मुकाबले में सिर्फ 97 गेंदों पर 13 चौकों और 20 छक्कों से नाबाद 201 रन बनाए.और उनके कारनामे की चर्चा जोर-शोर से हो रही है.
वास्तव में यह इतिहास बहुत ही तूफानी है!
मानो इतना ही काफी नहीं है. अंडर-23 ट्रॉफी की पिछली लगातार पारियों में यह समीर रिजवी का लगातार तीसरा शतक है. उन्होंने पिछली तीन पारियों में पुडिचेरी के खिलाफ 69 गेंदों पर नाबाद 137 रन, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों पर 153 और फिर लगातार तीसरी पारी में त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंदों पर बिना आउट हुए 201 रन बनाए. पिछली लगातार तीन पारियों में तीन शतक, लेकिन इतना होने के बावजूद भी एक बड़ा सवाल समीर रिजवी को लेकर खड़ा हुआ है. और क्रिकेटरों से लेकर यह सवाल फैंस की जुबां पर भी हैं.
पर बड़ा सवाल यह है कि...
समीर ने बल्ले से तूफान मचा दिया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि हाल ही में रिंकू सिंह की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित हुई उत्तर प्रदेश की टीम में समीर रिजवी को नहीं चुना गया है, जो बहुत ही हैरान करने वाली बात है. कुछ ऐसा ही तब देखने को मिला था, जब समीर को रणजी ट्रॉफी की मूल टीम में नहीं चुना गया था. साथ ही, टी20 में टीम में चुना गया था, तो कप्तान नहीं बनाया गया था. ऐसे में बड़ा सवाल तो बनता ही है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अपने इस खिलाड़ी को लेकर क्या नजरिया है? उम्मीद है कि समीर के इस तूफानी इतिहास के बाद उन्हें जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बुलावा आएगा. और वहां भी समीर के बल्ले से ऐसा ही जलवा देखने को मिलेगा.
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार खरीद
अगले साल होने वाले आईपीएल संस्करण में समीर रिजवी चेन्नई नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई पड़ेंगे. इस बार बोली में बेस प्राइस 30 लाख के साथ उतरे समीर रिजवी को दिल्ली कैपिट्ल्स ने 95 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. और जैसा इतिहास समीर ने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में रचा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली को चुकाने जानी वाली रकम से कई गुना "फल" मिलने जा रहा है, तो वहीं चेन्नई को भी इस प्रदर्शन से यह एहसास हो रहा होगा कि समीर पर इस बार नीलामी में दांव न लगाकर कहीं न कहीं उससे गलती तो जरूर हुई है.