"भाई ऋतुराज का भी चेहरा दिखा दो...", चेन्नई का कप्तान कौन है, वीरेंद्र सहवाग हो गए कंफ्यूज, रिएक्शन ने मचाई धूम

MS Dhoni or Ruturaj Gaikwad:  सीएसके (CSK) की ओर के ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे थे लेकिन मैच के दौरान धोनी ही जिम्मेदारी लेते हुए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni or Ruturaj Gaikwad: सीएसके का कप्तान कौन है

MS Dhoni or Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK beat RCB 1st IPL Match 2024) को पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. सीएसके की जीत में मुस्तफिजुर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि सीएसके (CSK) की ओर के ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे थे लेकिन मैच के दौरान धोनी ही जिम्मेदारी लेते हुए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आ रहे थे. जिसे देखकर भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag reaction viral) मजाक करते हुए नजर आए.

दरअसल, मैच के दौरान ज्यादातर धोनी का ही चेहरा टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था जिसे देखकर सहवाग ने मजे लिए और कमेंट्री के दौरान सीधे तौर पर यह कहते हुए नजर आए कि, "भाई ऋतुराज का भी चेहरा दिखा दो (कैमरे में) वो भी कप्तान है सिर्फ धोनी का ही चेहरा दिखा रहा हो.."

सहवाग का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें दि आईपीएल के आगाज से एक दिन पहले ही धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी. वहीं, गायकवाड़ ने इसके बारे में कहा कि, यह बात माही ने उन्हें पहले ही बता की थी. एक हफ्ते पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला हो चुका था. 

Advertisement

अपनी कप्तानी को लेकर गायकवाड़ ने कहा , "मैंने हमेशा कप्तानी का आनंद लिया है, कभी भी इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया..मेरे पास इसे संभालने का अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ, जाहिर तौर पर माही भाई भी थे.. मुझे लगता है कि हमारी टीम में हर कोई स्वाभाविक स्ट्रोकप्लेयर है, अजिंक्य रहाणे भी वास्तव में सकारात्मक खेल रहे हैं. हर कोई अपनी भूमिका जानता है और किस गेंदबाज को लेना है. भूमिका स्पष्टता वास्तव में मदद करती है.. दो-तीन चीजों पर काम करना है, सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि अगर शीर्ष 3 में से कोई 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता तो यह और भी आसान होता."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: बन जाएगी बात! America में कौन हैं PM मोदी के 'ट्रंप कार्ड' | Donald Trump