MS Dhoni vs Virat Kohli, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा, इस तरह से कमाते हैं करोड़ों रुपये, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

MS Dhoni Net Worth vs Virat Kohli Net Worth : भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हो गए हैं लेकिन उनकी कमाई अभी भी आसमान छू रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी का नेट वर्थ इस समय  1040 करोड़ (एक हजार करोड़ से भी ज्यादा है)

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
MS Dhoni vs Virat Kohli, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा, जानें डिटेल्स

MS Dhoni Net Worth vs Virat Kohli Net Worth: विश्व क्रिकेट में धोनी और विराट कोहली(Dhoni vs Kohli) की पहचान सुपरस्टार क्रिकेटर की है. एक ओर जहां धोनी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल (IPL) में लगातार खेल रहे हैं.  दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं. वहीं, आपको बता दें कि भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हो गए हैं लेकिन उनकी कमाई अभी भी आसमान छू रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी का नेट वर्थ इस समय  1040 करोड़ (एक हजार करोड़ से भी ज्यादा है). वहीं, रिपोर्ट में एक आंकड़े सामने आए हैं जिसमें दिखाया गया है कि कोहली का नेटवर्थ इस समय धोनी से ज्यादा है. 

सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के अलावा ये टीमें पहुंचेगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में

चलिए सबसे पहले जानते हैं धोनी की कमाई के बारे में..
धोनी को अभी चेन्नई सुपरकिंग्स से 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं, इसके अलावा कंपनियों में उनका निवेश, सोशल मीडिया फीस, स्वामित्व वाले ब्रांड और रियल एस्टेट निवेश को मिलाकर उनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ से अधिक बताई गई है. 

विराट कोहली की कमाई के बारे में जानते हैं...
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 252 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ, कोहली उन दिग्गजों में शामिल हैं जिनके सोशल मीडिया पर  बड़े फॉलोअर्स हैं. स्टॉक ग्रो के रिपोर्ट के अनुसार, कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये है, जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक है. वहीं, धोनी से 10 करोड़ ज्यादा..

अब Duleep Trophy में 'खेल भावना' का उड़ाया गया मजाक, जीत हासिल करने के लिए अपनाई गई समय बर्बाद करने की रणनीति, मचा बवाल

Advertisement

 बता दें कि 34 वर्षीय विराट कोहली टीम इंडिया में 'ए+'  अनुबंध कैटेगरी में आते हैं जिसके कारण वहां से वो  7 करोड़ रुपये कमाते हैं. प्रत्येक टेस्ट के लिए उनकी मैच फीस लगभग 15 लाख रुपये हैं तो वहीं वनडे के लिए 6 लाख रुपये हैं. इसके अलावा  प्रति टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस उन्हें मिलता है.  वहीं, आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने के लिए उन्हें सालाना 15 करोड़ मिलते हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Featured Video Of The Day
Bengaluru Doctor ने Anaesthesia से किया Dermatologist Wife का मर्डर? | Doctor's 'Cure' That Killed
Topics mentioned in this article