धोनी आज IPL से लेने जा रहे हैं संन्यास? सीएसके की पोस्ट ने बढ़ाई दिल की धड़कनें

MS Dhoni Retirement: सीएसके की एक पोस्ट से फैंस के दिल की धड़कनें काफी तेज हो गई हैं. लोग जानने के लिए बेताब हैं कि फ्रेंचाइजी आखिरकार क्या अनाउंस करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni To Announce Retirement?:

MS Dhoni Announcement On The Way? सीएसके की एक पोस्ट से फैंस के दिल की धड़कनें काफी तेज हो गई हैं. लोग जानने के लिए बेताब हैं कि फ्रेंचाइजी आखिरकार क्या अनाउंस करने वाली है. सीएसके की इस पोस्ट को लोग धोनी से भी जोड़कर देख रहे हैं. लोगों को शंका है कि कहीं माही का एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का आखिरी मुकाबला तो नहीं है. 

फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि सुपरफैंस से अनुरोध है वह खेल पूरा होने के बाद भी उपस्थित रहें. आपके लिए कुछ विशेष होने वाला है.

सीएसके की इसी पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मची हुई है. उनको डर सता रहा है कि कहीं धोनी आज अपने आईपीएल करियर को अलविदा ना कह दें. 

हालांकि, कुछ लोगों के सकारात्मक विचार भी सामने आ रहे हैं. उनका मानना है कि हो सकता है एमएस धोनी के भविष्य को लेकर कोई नई  घोषणा होने वाली है.

फिलहाल यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि फ्रेंचाइजी किस चीज का ऐलान करने वाली है. अगर धोनी अपने आईपीएल करियर का आखिरी सीजन खेल रहे हैं तो चेन्नई में आज उनका आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है.

Advertisement

जारी सीजन में जरुर सीएसके की टीम मौजूदा समय में टॉप 4 में काबिज है, लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने की डगर काफी मुश्किल है अभी. ऐसे में अगर वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है तो उनका चेन्नई में आज आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. शायद यही वजह है कि अपने महान खिलाड़ी को समय रहते फ्रेंचाइजी घरेलू मैदान पर शानदार तरीके से विदाई देना चाहती हो.

यह भी पढ़ें- "अपने आप में एक क्लास है...", विव रिचर्ड्स ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को माना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India