CSK vs GT: अपने टीम के खिलाड़ियों की हरकत को बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, ऐसे हो गए खफा, यकीन करना हो रहा मुश्किल

MS Dhoni angry reaction viral: अपने 'कैप्टन कूल' और रणनीतिक स्पष्टता के लिए जाने जाने वाले धोनी उस समय काफी नाराज दिखे जब उनके साथी खिलाड़ी उनके रणनीति को समझने में असमर्थ दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK vs GT, MS Dhoni Loses His Temper

MS Dhoni angry reaction viral on Shivam Dube and Matheesha Pathirana: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)  को शानदार जीत मिली. सीएसके (CSK in IPL 2025)  अपने आखिरी लीग मैच में 83 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम (Gujarat Titans) 18.3 ओवर में 147 रन ही बना सकी और सीएसके 83 रन से यह मैच जीतने में सफल रही. इस मैच में जहां सीएसके को जीतने में सफल रही तो वहीं, दूसरी ओर टीम के कप्तान धोनी का अलग रूप भी देखने को मिला. जिसके फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली. अपने 'कैप्टन कूल' और रणनीतिक स्पष्टता के लिए जाने जाने वाले धोनी उस समय काफी नाराज दिखे जब उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे और मथीशा पथिराना ने उनके फील्ड सेटिंग निर्देशों का पालन नहीं किया. जिसे देखकर माही काफी गुस्से में नजर आए. धोनी ने जिस तरह से खिलाड़ियों की हरकत को लेकर रिएक्ट किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने इस पर तुरंत ध्यान दिया और घटना को लेकर देखा कि दुबे और पथिराना धोनी की रणनीति से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे. जिसपर धोनी गुस्सा करते दिखे, फैन्स भी माही के इस गुस्से वाले अंदाज को देखकर हैरत में थे. भले ही दोनों खिलाड़ियों ने धोनी की रणनीति को नहीं समझा और उनसे डांट खानी पड़ी लेकिन बाद में धोनी की ओर से कराया गया यह फील्ड प्लेसमेंट पथिराना और शिवम दुबे के लिए वरदान साबित हुआ. इसके बाद पथिराना ने शॉर्ट थर्ड मैन पर शाहरुख खान का कैच लपका तो वहीं, दूसरी ओर बैकवर्ड पॉइंट पर साई सुदर्शन का कैच दुबे ने पकड़ा. 

Advertisement

पहली बार आखिरी पायदान पर सीएसके 

चेन्नई ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया.  गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

Advertisement

हालांकि इस हार के बावजूद गुजरात 18 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर है लेकिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास गुजरात से आगे निकलने का मौका है जिनके 17-17 अंक हैं. अपने आखिरी मैचों में पंजाब का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से और आरसीबी का मुकाबला एसआरएच से होना है। पंजाब अंक तालिका में दूसरे, आरसीबी तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई की प्लेऑफ की बाकी तीनों टीमों से बेहतर रन रेट स्थिति है और आखिरी मैच की जीत उसे नंबर एक स्थान पर ले जा सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Update: देश में COVID 19 के मामलों में तेजी से इजाफा | Maharashtra Corona Cases | News Reels