'गब्बर के साथ हिट मैन की जोड़ी', बहुत याराना है, रोहित-धवन मिलकर ODI में बना सकते हैं ऐसा महारिकॉर्ड 

ENG vs IND ODI: टी-20 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. सीरीज का पहला वनडे मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में आज यानि 12 जुलाई को खेला जाएगा

Advertisement
Read Time: 24 mins
'गब्बर के साथ हिट मैन की जोड़ी', बहुत याराना है

ENG vs IND ODI: टी-20 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. सीरीज का पहला वनडे मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में आज यानि 12 जुलाई को खेला जाएगा. बता दें वनडे में शिखर धवन की वापसी हुई है, ऐसे में उम्मीद है कि पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन (Rohit Sharma- Shikhar Dhawan) बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे. धवन और रोहित ने बतौर ओपनर वनडे में कमाल का पऱफॉर्मेंस किया है. यदि उनके रिकॉर्ड की ओर जाएं तो उन्होंने एक साथ वनडे में बतौर ओपनर 111 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान कुल 4994 रन बनाने में सफल रहे हैं.

Advertisement

बतौर ओपनर जोड़ी रोहित और धवन दोहराएंगे इतिहास
बता दें कि दोनों की जोड़ी बतौर ओपनर 6 रन और जोड़ने में सफल रही तो वनडे में बतौर ओपनर 5 हजार रन की पार्टनरशिप करने वाले चौथी ओपनिंग जोड़ी बन जाएंगे.  वनडे में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बतौर ओपनर 136 पारियों में साथ में बल्लेबाजी की है और कुल 6609 रन जोड़े हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.  इस मामले में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने वनडे में ओपनर के साथ 114 पारियों में साथ में बल्लेबाजी की और कुल 5372 रन जोड़े हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के  ग्रीनिज और हेन्स हैं जिन्होंने बौतर ओपनर 5150 रन जोड़े हैं. 

Advertisement

* श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत से बदला WTC Points Table का पूरा समीकरण, ऑस्ट्रेलिया-भारत को हुआ भारी नुकसान 

भारत के लिए दोहराएंगे इतिहास
यानि आज रोहित और धवन मिलकर सही अंदाज में याराना निभाने में सफल रहे तो भारत की ऐसी दूसरी जोड़ी बन जाएगी जिनके नाम वनडे में बतौर ओपनर आपस में 5 हजार रन की पार्नरशिप करने का रिकॉर्ड होगा. 

Advertisement

इसके अलावा ओवरऑल दोनों के बीच वनडे में कुल 5039 रन की पार्टनरशिप हुई है. दोनों के बीच 17 बार शतकीय साझेदारी औऱ 15 बार वनडे में अर्धशतकीय साझेदारी हुई है.

Advertisement

150वां वनडे मैच

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में धवन को मौका मिलता है तो वो अपने वनडे करियर का 150वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. धवन के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा. इस परफॉर्मेंस के दम पर वो अपनी जगह की दावेदारी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए पेश कर सकते हैं. वैसे, इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन को भारतीय टीम की कप्तानी संभाली होंगी.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित XI
भारत संभावित XI: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी

दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi शराब घोटाले में CBI ने Arvind Kejriwal को किया गिरफ्तार