IPL 2023: यह गेंदबाज है गच्चा देने में माहिर, जानिए किसने डाले हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंदें

Most Dot Balls in IPL 2023 so far: पर्पल कैप पर इस समय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का राज है. सिराज ने अबतक 6 मैच खेलकर 12 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने अबतक 5 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सबसे ज्यादा डॉट गेंद करने वाले गेंदबाज

Most Dot Balls in IPL 2023 so far: पर्पल कैप पर इस समय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का राज है. सिराज ने अबतक 6 मैच खेलकर 12 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने अबतक 5 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि आईपीएल में अबतब सबसे डॉट गेंद करने का कमाल किसी ओर ने नहीं बल्कि सिराज ने किया है. सिराज ने 82 गेंदें ऐसी फेंकी है जिसपर कोई रन नहीं बना है. इस मामले में दूसरे नंबर पर शमी हैं. शमी ने अबतक 5 मैच खेलकर कुल 65 गेंदें डॉट फेंकी है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं, बोल्ट ने 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 58 गेंद ऐसी है जिसपर कोई रन नहीं बना है. इस मामले में अर्शदीप सिंह ने अपने खेले 6 मैच के दौरान कुल 53 गेंदें डॉट फेंकी है. वरूण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 52 गेंद डॉट फेंकी है. 

सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डालने वाले गेंदबाज (21 अप्रैल 2023)
मोहम्मद सिराज- 82 गेंद (6 मैच)
मोहम्मद शमी- 65 गेंद (5 मैच)
ट्रेंट बोल्ट- 53 गेंद (5 मैच)
अर्शदीप सिंह- 53 गेंद (6 मैच)
वरूण चक्रवर्ती- 52 गेंद (6 मैच)

सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले बल्लेबाज (21 अप्रैल 2023)
Most Dot Balls Faced by Batters in IPL 2023: 21 अप्रैल 2023 से पहले तक इस मामले में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने अबतक 6 मैच में बल्लेबाजी की है और कुल 94 गेंद डॉट खेली है, दूसरे नंबर पर डेवॉन कॉनवे हैं. कॉनवे ने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 64 गेंद  पर कोई रन नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

'शिकारी आएगा दाना डालेगा..', धोनी की चालाकी के आगे पस्त हुए हैरी ब्रूक, जबरदस्त प्लानिंग का ऐसे बने शिकार, Video

Advertisement

कोहली ने अबतक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान बल्लेबाजी करने के दौरान 64 गेंद पर रन नहीं बना पाए हैं. फाफ डु प्लेसी ने 63 गेंद पर रन नहीं बना पाए हैं. वहीं, केएल राहुल ने 62गेंद बिन रन बनाए खेला है. मायर्स ने 64 गेंद ऐसी खेली है जिसपर रन नहीं बना पाए हैं. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर- 94 गेंद डॉट खेली
कॉनवे- 64 गेंद डॉट खेली
विराट कोहली -64 गेद डॉट खेली है.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने