क्रीज पर आते ही विराट कोहली ने सबसे पहले शतकवीर शुभमन गिल को दी बधाई, Photos Viral

Shubman Gill and Virat Kohli: शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गिल ने 194 गेंद पर शतक ठोका, शतक जमाने के बाद अपने ही अंदाज में गिल ने जश्न मनाया तो वहीं भारतीय खेमा गिल के शतक जमाने पर खुशी से झूम उठा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shubman Gill का शानदार शतक

Shubman Gill and Virat Kohli: शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गिल ने 194 गेंद पर शतक ठोका, शतक जमाने के बाद अपने ही अंदाज में गिल ने जश्न मनाया तो वहीं भारतीय खेमा गिल के शतक जमाने पर खुशी से झूम उठा. बता दें कि गिल ने शतक लगाया तो वहीं उसी ओवर के आखिरी गेंद पर पुजारा को मर्फी ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा. पुजारा के आउट होने पर कोहली बल्लेबाजी के लिए आए. बैटिंग के लिए पिच पर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने गिल को उनके दूसरे शतक के लिए बधाई दी. गिल के प्रति कोहली के जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर कोहली और गिल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. 

बता  दें कि साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अबतक साल 2023 में गिल ने 5 शतक ठोक दिए हैं. 

2023 में सबसे ज्यादा शतक, गिल इस समय टॉप पर 
5 - शुभमन गिल*
3 - डेवोन कॉनवे
2- विराट कोहली
2 - रोहित शर्मा
2- उस्मान ख्वाजा
2 - तेम्बा बावुमा
2 - जेसन रॉय
2 - दाविद मालन

साल 2023 में गिल ने अबतक वनडे में एक दोहरा शतक, सहित 2 शतक ठोके हैं. वहीं, टेस्ट में इस साल का यह पहला शतक है. इसके अलावा गिल ने टी-20 इंटरनेशनल में भी इस साल एक शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने अब JDU विधायक और LJP सांसद के पास डबल वोटर ID का किया दावा | Bihar SIR
Topics mentioned in this article