Siraj vs Head: "उसने झूठ बोला ..."ट्रेविस हेड संग नोकझोंक पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया आखिर क्या हुआ था

Mohammed Siraj react on Travis Head: ब सिराज ने जवाब दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह के साथ बात करते हुए भारतीय गेंदबाज ने जवाब देते हुए अपनी बात रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj vs Travis Head

Mohammed Siraj on Travis Head: एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ट्रेविस हेड (Travis Head vs Mohammed Sirajआउट हुए तो मोहम्मद सिराज के साथ कहा सुनी हुई जिसकी चर्चा हो रही है. अंपायर ने सिराज से भी इस बारे में बात की है. वहीं, हेड ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिराज ने सबसे पहले उनके साथ बदतमीजी की है और यह मुझे अच्छा नहीं लगा है. हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा, ‘‘मैंने कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की'.. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.  ''

अब सिराज ने जवाब दिया है (Mohammed Siraj on Send-Off Controversy). स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह के साथ बात करते हुए भारतीय गेंदबाज ने कहा कि, "उसने मुझे अच्छी गेंदबाजी की नहीं कहा है.  ऐसा कुछ नहीं हुआ है..मैंने जब जश्न  मनाया तो उसने ही पहले मुझे कुछ कहा जिससे मैं गुस्सा हुआ और उसे बाहर जाने का इशारा किया. 

सिराज ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मुझे उसे गेंदबाजी करने में मज़ा आ रहा था.. यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो बुरा लगता है.  इससे मुझे ऊर्जा मिलती थी.. उसे आउट करने के बाद, मैंने जश्न मनाया..फिर उसने मुझे गाली दी."

Advertisement

सिराज ने आगे कहा "आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं.. शुरुआत में, यह मेरा जश्न था, मैंने उससे कुछ नहीं कहा.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उसने गलत बात कही..उसने झूठ बोला. उसने कभी नहीं कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की.. हम सभी का सम्मान करते हैं. मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट एक सज्जन खेल है. ट्रैविस हेड की हरकतें गलत थीं.  मुझे अच्छा नहीं लगा"

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सिराज और हेड के बीच हुई कहासुनी को लेकर काफी बातें हो रही है. यही नहीं  महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सिराज की इस प्रतिक्रिया को लेकर बात की और कहा कि मुझे अभी कुछ पता नहीं लेकिन यह पूरी तरह से अनुचित है. 

Advertisement

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछें तो यह अनावश्यक है. उस खिलाड़ी ने 140 रन बनाए. उसने चार या पांच रन नहीं बनाए. उसने 140 रन बनाए. आप उसे विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से गैर जरूरी है. '' गावस्कर ने कहा, ‘‘हैरानी की बात नहीं है कि उसे भीड़ से आलोचना मिल रही है. ट्रेविस हेड एक स्थानीय नायक है और 100 रन बनाने के बाद अगर उसके लिए सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए नायक बन जाता। उसे विदाई देकर वह ‘विलेन' बन गया है.  ''

आईसीसी दे सकती है सजा

टेस्ट मैच के बाद सिराज को उनके व्यवहार के लिए आईसीसी फटकार के साथ फाइन लगा सकती है. देखना होगा कि एडिलेड टेस्ट खत्म होने के बाद आईसीसी क्या फैसला करती है. 

बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 337 रन बना पाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 157 रन की बढ़त हासिल की थी. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 128 रन बनाए थे.

Featured Video Of The Day
Syria Civil War: मेरे पास सबूत हैं..सीरिया के हालात पर Ali Khamenei का पहला बयान