खुद की धुनाई बर्दाश्त नहीं कर पाए Mohd Siraj, पहले Phil Salt से भिड़े फिर डेविड वॉर्नर को दिखाई उंगली, Video

Mohammed Siraj vs Phil Salt: एक बार फिर मैदान पर सिराज बल्लेबाज से भिड़ते हुए नजर आए, जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार बात कर रहे हैं, लोगों का मानना है कि सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023: खुद की धुनाई बर्दाश्त नहीं कर पाए Mohd Siraj

Mohammed Siraj vs Phil Salt: दिल्ली (DC)और आरसीबी (RCB) के बीच हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की. दिल्ली की जीत में  विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने तूफानी अर्धशतक बनाया और टीम को 20 गेंज शेष रहते ही जीत दिला दी, सॉल्ट ने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली तो वहीं, रिले रोसौव ने 22 गेंद पर 35 रन बनाकर दिल्ली की जीत दिला दी. इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर मोहम्मद सिराज की खबर ली, यही कारण रहा कि मैच के दौरान सिराज बल्लेबाजों से उलझते हुए भी नजर आए. खासकर फिल सॉल्ट ने शुरू से ही सिराज पर अटैक करना शुरू किया था जिससे आरसीबी गेंदबाज बौखला गया और बल्लेबाज के साथ बहस करते हुए भी नजर आए.

बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़े कोहली-गांगुली, एक-दूसरे से मिले, सौरव ने पूर्व कप्तान के कंधे पर रखा हाथ, Video

इतना ही नहीं जब वॉर्नर इस बहस को शांत करने की कोशिश की, तब भी सिराज शांत नहीं हुए और दिल्ली के कप्तान के साथ भी उलझने लगे. सोशल मीडिया पर फैन्स सिराज के बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं.  दरअसल, हुआ ये कि सॉल्ट ने सिराज के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाकर गेंदबाज के लेंथ को बिगाड़कर रख दिया, जिसे गेंदबाज बर्दाश्त नहीं कर पाया. 

Advertisement

पांचवें ओवर के दौरान भिड़े सिराज

यह घटना पांचवें ओवर में हुई. सिराज की पहली दो गेंद पर सॉल्ट ने छक्का जमा दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर चौका, अब सिराज के चेहरे पर टेंशन के भाव नजर आने लगे थे. ऐसे में चौथी गेंद गेंदबाज ने बाउंसर फेंकी, जिसे खेलने से सॉल्ट चूक गए. जिसके बाद गेंदबाज बल्लेबाज के पास जाकर उनसे कुछ कहते हुए नजर आए. जिसपर बल्लेबाज सिर्फ मुस्कुराकर जवाब देते नजर आए. 

Advertisement

वहीं, बहस को बढ़ता देख वॉर्नर बीच-बचाव के लिए आए लेकिन सिराज ने वॉर्नर के एक न सुनी और उनसे भी उलझ गए, तब अंपायर और आरसीबी के कप्तान बीच में आए और मामले को शांत किया. बता दें कि सिराज के इस व्यवहार ने फैन्स का दिल तोड़ दिया. लोगों का मानना है कि सिराज को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी.  वैसे, जब मैच खत्म हुआ तो सिराज बल्लेबाज सॉल्ट को गले से भी लगाते हुए नजर आए थे. जिसके कारण यह मामला ज्यादा नहीं बढ़ा.

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें तो आरसीबी के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Last Rites: President Droupadi Murmu ने Nigambodh Ghat पर दी श्रद्धांजलि