मोहम्मद सिराज के नए घर दावत के लिए पहुंचे RCB सितारे, गेंदबाज ने कोहली का ऐसे किया स्वागत, Video

मोहम्मद सिराज के नए घर में दावत में पहुंचे के RCB सितारे, गेंदबाज ने गले से लगाकर कोहली का किया स्वागत, Video

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सिराज ने कोहली को गले से लगाकर किया स्वागत

Mohammed Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नए निर्मित घर का दौरा करते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में आरसीबी टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि आरसीबी के खिलाड़ी सिराज को गले से लगाकर उनके नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है. उनके पिता ऑटो चलाते थे. सिराज के शुरूआती दिनों में उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते तक नहीं होते थे. इसके बावजूद गेंदबाज ने कड़ी मेहनत की और आज यह गेंदबाज दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज है. वनडे में सिराज नंबर वन पर रैंकिंग पर भी पहुंचने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

दूसरी ओर आईपीएल 2023 में सिराज की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही है. इस सीजन सिराज ने अबतक 12 मैच में 16 विकेट हासिल कर लिए हैं. सिराज जहां गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीत रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर अपने गुस्से से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिराज बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ भिड़ गए थे. 

Advertisement

'उसका ईगो हर्ट कर दिया', मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन से यूं लिया था बदला, खुद 'मियां भाई' ने किया खुलासा

Advertisement

बता दें कि पहली बार सिराज आईपीएल 2017 में खेले थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने  2.6 करोड़ में ख़रीदा था. बाद में 2018 में सिराज आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे. तब से वे बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा पहली बार सिराज का चयन भारतीय टीम में साल 2017 में हुआ था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां