'मार्नस, इसे देखो...' लाबुशेन को दिखाकर सिराज ने किया जादू! फिर मैदान में हुआ कुछ ऐसा, चौंक गए लोग, VIDEO

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद थे. उस दौरान मोहम्मद सिराज ने स्टंप के पास कुछ ऐसा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज ने पहले स्टंप के साथ किया जादू!

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne, Australia vs India, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. यहां वह केवल कहर बरपाती गेंदबाजी ही नहीं कर रहे हैं. बल्कि अपनी जुबान के साथ-साथ हरकतों से भी विपक्षी टीम को परेशान कर रहे हैं. विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए एक बार फिर उन्होंने मैदान में स्टंप की गिल्लियों के साथ हेरफेर किया है. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद थे. उस दौरान सिराज ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को आउट करने के लिए जाल बुनी. वह स्टंप के पास गए और स्टंप की गिल्लियों को बदल दिया. इस दौरान उन्होंने लाबुशेन को आवाज भी लगाई. उन्होंने कहा, 'मार्नस, इसे देखो.' यहां लाबुशेन ने पीछे मुड़कर देखा भी, लेकिन वह बस मुस्कुराते रहे.

Advertisement

गिल्लियां बदलने का टीम इंडिया को हुआ फायदा 

अब सवाल उठता है कि सिराज के गिल्लियां बदलने से टीम इंडिया को क्या फायदा हुआ? तो इसका फायदा उस ओवर में तो देखने को नहीं मिला, लेकिन अगले ओवर में बुमराह की एक शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने के प्रयास में उस्मान ख्वाजा कैच आउट गए. 

Advertisement

इसके वाक्ये के बाद लोग सोशल मीडिया पर सिराज के टोटके की सराहना करने लगे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मेलबर्न में भी सिराज का 'मियां मैजिक' चल गया है. 

Advertisement

इस बात की पुष्टि हम तो नहीं करते हैं. लेकिन सिराज के दिमाग की सराहना जरुर करनी पड़ेगी. जिस तरह से उन्होंने विपक्षी टीम के सेट बल्लेबाजों को दिमागी रूप से परेशान किया. वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद सिराज की दनदनाती हुई गेंद मार्नस लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट से टकराई, एक साथ निकली चीख और खून

Featured Video Of The Day
Waqf Law | वक्फ कानून पर Asaduddin Owaisi की दो टूक | AIMIM | Hyderabad News
Topics mentioned in this article