मोहम्मद शमी की करिश्माई गेंदबाजी को देखकर खुद को रोक नहीं पाए सिराज, मैदान पर गए और लगाया गले से

Mohammed Shami vs Mohammed Siraj, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे, मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mohammed Shami vs Mohammed Siraj, शमी ने पहले वनडे में किया कमाल

Mohammed Shami vs Mohammed Siraj:  ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS 1st ODI) के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शमी की घातक गेंदबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं पहले वनडे मैच में बेंच पर बैठे मोहम्मद सिराज भी शमी की गेंदबाजी के कायल हो गए. बता दें कि जब ऑस्ट्रेलियाई पारी 276 रन पर आउट हुई तो मोहम्मद सिराज मैदान पर गए और शमी को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि हाल के समय में सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से शमी की जगह को प्लेइंग इलेवन में संशय बना दिया था. यही कारण था कि एशिया कप में ज्यादा मैच सिराज ने खेले. वहीं, एशिया कप के फाइनल में सिराज ने 6 विकेट लेकर यह बहस कम कर दी थी कि सिराज और शमी में कौन डिजर्व करता है. 

Advertisement

सिराज vs शमी, कौन है ज्यादा योग्य, टीम मैनेजमेंट के सामने खड़ा हुआ सवाल

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने करिश्माई गेंदबाजी कर 5 विकेट लेकर एक बार फिर यह बहस तेज कर दी है कि दोनों में से कौन प्लेइंग इलेवन में डिजर्व करता है. बता दें कि अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि विश्व कप के मैचों में सिराज और शमी में से किसे इलेवन में शामिल किया जाए, या फिर 3 प्योर तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरा जाए. भारतीय क्रिकेट टीम में जो स्थिति तेज गेंदबाजों को लेकर अभी बनी है यह अपने आप भारतीय क्रिकेट की बढ़ोतरी  को दर्शा रहा है. बता दें कि ऐसा कम ही बार होता है जब भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों को लेकर ज्यादा कंफ्यूज रहती है. अगले महीने विश्व कप होना है. उससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों का जबरदस्त फॉर्म में रहना यकीनन एक पॉजिटिव संकेत है. 

Advertisement

"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

Advertisement

Advertisement

भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल ( नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. गिल ने 63 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं रुतुराज ने 77 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार ने 49 गेंद में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि विजयी छक्का जड़ने वाले राहुल ने 63 गेंद की पारी एक छक्का और चार चौके लगाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो विकेट चटकाये. (भाषा के साथ)

Featured Video Of The Day
Sanjay Verma ने कहा- भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे Trudeau | India Canada Relations